Bihar MLC Election: महागठबंधन में सेंधमारी, दो सीटें जीतकर बिहार विधान परिषद में बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी
Bihar MLC Election News: बिहार विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक की पांच सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं. नतीजों के साथ ही बीजेपी बिहार के उच्च सदन की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.

Bihar MLC Election Result: बिहार (Bihar) विधान परिषद ( Legislative Council) के शिक्षक और स्नातक की पांच सीटों पर 31 मार्च को चुनाव हुए थे. इस चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए. इस चुनाव में बीजेपी (BJP) को दो सीटों पर जीत मिली. इसके साथ ही बीजेपी बिहार के उच्च सदन की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. दो सीटों पर जीत के साथ ही सदन में बीजेपी की संख्या 25 हो गई. वहीं जेडीयू (JDU) के सदन में अभी भी 23 सदस्य ही हैं.
गया स्नातक सीट पर हुआ कड़ा मुकाबला
इस चुनाव में सबसे रोचक और कड़ा मुकाबला गया स्नातक सीट पर देखा गया. इस सीट में मगध और शाहाबाद के आठ जिले समाहित हैं. इन आठ जिलों के 43 विधायकों में 40 महागठबंधन के विधायक हैं. इसके बावजूद बीजेपी ने गया की शिक्षक सीट पर जेडीयू को हरा दिया. वहीं गया की स्नाातक सीट पर बीजेपी के अवधेश नरायण सिंह ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे डॉ पुनीत कुमार को मात दे दी. अवधेश नारायण सिंह प्रथम वरीयता की गिनती में 158 वोट से आगे रहे. वहीं, दूसरी वरीयता की 7वीं राउंड की गिनती के बाद उन्होंने 493 मतों से आगे बढ़कर जीत हासिल कर ली.
अवधेश नरायण सिंह को 24290 वोट मिले
इस चुनाव बीजेपी उमीदवार अवधेश नरायण सिंह को 24290 वोट मिले. वहीं राजद उमीदवार पुनीत कुमार को 22,626 वोट मिले. चुनाव में कुल 61,130 वोट डाले गए थे. इनमें से 53,999 वोट वैध पाए गए. वहीं 71,31 वोटों को अवैध घोषित कर दिया गया. बता दें कि बिहार विधान परिषद में कुल सीटों की संख्या 75 है. इसमें से 25 बीजेपी, 23 राजद, 4 कांग्रेस, 1, सीपीआई, 1 हम, 6 निर्दलीय और 1 सीट लोजपा के पास है. वहीं उपेंद्र खुशवाहा के इस्तीफा देने के बाद से एक सीट खाली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

