गया: स्नातक निर्वाचन क्षेत्र गया से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह (Awadhesh Narayan Singh) की जीत हुई है. गया शिक्षक और स्नातक (Bihar MLC Election) दोनों सीट बीजेपी के खाते में गई है. गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी जीवन कुमार और स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह ने जीत हासिल की है. गया कॉलेज के मानविकी भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया था. जहां बुधवार से गिनती शुरू हुई और दूसरे दिन आज गुरुवार की देर शाम तक शिक्षक और स्नातक चुनाव का मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. 


दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी प्रत्याशी


बीजेपी के अवधेश नारायण सिंह ने स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रहे आरजेडी के पुनीत कुमार सिंह को कड़ी टक्कर में हराया. अवधेश नारायण सिंह प्रथम वरीयता की गिनती में 158 वोट से आगे रहे. वहीं, दूसरी वरीयता की 7वीं राउंड की गिनती के बाद 493 मतों से आगे बढ़कर जीत हासिल कर ली.


अवधेश नारायण सिंह को मिला 24590 मत 


जिला सूचना जनसंपर्क विभाग ने मतगणना की सूची जारी कर बताया कि दूसरी वरीयता के 8वें राउंड में अवधेश नारायण सिंह को 24590 मत मिला, जबकि पुनीत कुमार सिंह को 22624 मत मिले हैं. इस तरह 1666 मतों से जीत हुई है. बता दें कि सारण निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ कर सभी चार विधान पार्षदों का कार्यकाल मई में पूरा होने वाला था, जबकि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाले प्रत्याशी का कार्यकाल 2026 तक रहेगा. 


स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 8 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे.
                 प्रत्याशी                 -मत



  • 1. अवधेश नारायण सिंह- 24290 मत

  • 2. पुनीत कुमार सिंह- 22624 

  • 3. अभिनय कुमार-1046

  • 4. अवधेश कुमार- 6805

  • 5. कौशलेंद्र नारायण- 229

  • 6. गोपाल प्रसाद- 499

  • 7. नागेश्वर प्रसाद सिंह- 332 

  • 8. विजय बहादुर सिंह- 403 मत प्राप्त हुए 


ये भी पढ़ें: Tamil Nadu Case: मनीष कश्यप पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, अर्जी में की ये मांग, तमिलनाडु मामले में यूट्यूबर की बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें