Bihar MLC Election 2022: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. चुनाव की तारीखों का ऐलान भी हो गया है. ऐसे में हर पार्टी उम्मीदवार के नामों की घोषणा भी कर रही है. अब कांग्रेस ने शनिवार को अपनी पहली लिस्ट जारी की है जिसमें आठ नामों की घोषणा की गई है. इन आठ उम्मीदवारों में दो यादव, दो मुसलमान, दो राजपूत, एक भूमिहार और एक अति पिछड़ी जाति को उम्मीदवार बनाया गया है.


पार्टी ने कहां से किसे दिया मौका?


कटिहार से सुनील कुमार यादव (यादव) पश्चिम चंपारण से मोहम्मद अफाक अहमद (मुसलमान) मधुबनी से सुबोध मंडल (धानुक) बेगूसराय से राजीव कुमार (भूमिहार) सीतामढ़ी से नूरी बेगम (मुसलमान) सिवान से अशोक कुमार सिंह (राजपूत) मुजफ्फरपुर से अजय कुमार यादव और सारण से सुशांत कुमार सिंह (राजपूत) को मौका दिया गया. ऐसे में यह साफ है कि कांग्रेस ने जातीय समीकरणों का पूरा ख्याल रखा है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Headmaster Jobs 2022: परीक्षा से सीधे होगी 6421 प्रधानाध्यापकों की भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख और पूरी जानकारी देखें


महागठबंधन में नहीं बनी बात


बता दें कि पिछले साल बिहार में दो सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन नहीं हुआ था. कांग्रेस अकेले लड़ी थी. इस बार एमएलसी चुनाव में भी सभी 24 सीटों पर कांग्रेस अकले लड़ रही है.


ये है चुनाव से संबंधित तारीख


24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए चार अप्रैल को वोटिंग होगी. सात अप्रैल को नतीजे आएंगे. नामांकन की आखिरी तारीख 16 मार्च होगी. 17 मार्च तक प्रत्याशियों के पर्चों की जांच होगी. 21 मार्च तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है. बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नौ मार्च को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.


यह भी पढ़ें- Viral Audio: बिहार में घूस नहीं... चुम्मा मांगता है यह मेडिकल अफसर, ट्रांसफर करने के नाम पर नर्स से की 'गंदी बात'