पटनाः बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने कहा कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. कांग्रेस सभी सीटों पर अकेले लड़ेगी. पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि आठ सीटों के लिए आठ प्रत्याशियों का नाम आला कमान को भेज दिया गया है. दो दिन के अंदर आठ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो जाएगा.
मदन मोहन झा ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा हो रहा है. 10 मार्च को नतीजे आ जाएंगे. उसके बाद अन्य सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची आला कमान के पास भेजा जाएगा. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) उसपर मंथन करेंगे तब अन्य प्रत्याशियों की सूची जारी होगी. कोशिश यही है कि हर सीट पर जमीन से जुड़े लोगों को टिकट मिले ताकि चुनाव में पार्टी को लाभ मिले.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बंगाल के 'कच्चा बादाम' के बाद अब बिहार की 'पकी चाय'! अच्छे-अच्छों को फेल कर देगा पटना का ये 'मेरियो रैपर'
विधानसभा उपचुनाव में खराब था प्रदर्शन
बता दें पिछले साल बिहार में दो सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन नहीं हुआ था. कांग्रेस अकेले लड़ी थी. बहुत खराब प्रदर्शन रहा था. दोनों सीटों पर पार्टी चौथे नंबर पर रही थी. विधान परिषद चुनाव भी कांग्रेस अकेले लड़ रही है. इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती भी है.
बिहार में 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए चार अप्रैल को वोटिंग होगी. सात अप्रैल को नतीजे आएंगे. एनडीए में बीजेपी 12, जेडीयू 11 और आरएलजेपी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. महागठबंधन की बात करें तो विधान परिषद चुनाव के लिए आरजेडी और कांग्रेस में गठबंधन नहीं हो पाया. आरजेडी 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एक सीट सीपीआई को आरजेडी ने दिया है. कांग्रेस सभी 24 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.
बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नौ मार्च को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. नामांकन की आखिरी तारीख 16 मार्च होगी. 17 मार्च तक प्रत्याशियों के पर्चों की जांच होगी. 21 मार्च तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है. चार अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी.