Bihar MLC Election: एमएलसी चुनाव के लिए नीतीश कुमार ने बनाया ‘मास्टर प्लान’, पढ़ें मुख्यमंत्री की क्या है तैयारी
Bihar Politics: जलसंसाधन मंत्री संजय कुमार झा के सरकारी आवास पर जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक हुई है. इस दौरान एमएलसी चुनाव को लेकर चर्चा की गई.

पटनाः बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जुट गए हैं. बुधवार को जलसंसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) के सरकारी आवास पर जेडीयू विधानमंडल दल की हुई बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. विधायकों से नीतीश कुमार ने कहा कि सदन में क्षेत्र की समस्या संबंधित सवालों को और अपने विचारों को प्रमुखता से रखें.
नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव में सक्रिय भूमिका निभानी है. सभी सदस्यों को राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर चर्चा करनी चाहिए और लोगों को उसकी जानकारी देनी चाहिए जिससे राज्य के सभी लोगों को उससे लाभ मिल सके. बैठक के दौरान जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और तीन अन्य विधायकों ने भी अपनी बात कही.
यह भी पढ़ें- VIDEO: तेजस्वी यादव की ‘मुल्ला नसीरुद्दीन’ वाली कहानी, बिहार विधानसभा में इनके भाषण को सुनकर याद आ जाएंगे लालू यादव
वहीं, दूसरी ओर बैठक में मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों को लेकर भी चर्चा हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार यूक्रेन से भारतीय छात्र छात्राओं को विमान के माध्यम से ला रही है. राज्य सरकार अपने खर्च पर दिल्ली-मुंबई से बिहार के बच्चों को वापस लाएगी और उन्हें उनके घर भेजेगी.
जल्द होगी एनडीए उम्मीदवारों की घोषणा
बता दें कि विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. ऐसे में एनडीए की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा की तैयारी भी शुरू हो गई है. इस संबंध में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि वे इस संबंध में गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से बात करेंगे.
किसे दी गई है कितनी सीटें?
बीजेपी को मिली 12 सीटें
- रोहतास
- औरंगाबाद
- सारण
- सिवान
- दरभंगा
- पूर्वी चंपारण
- किशनगंज
- कटिहार
- सहरसा
- गोपालगंज
- बेगूसराय
- समस्तीपुर
JDU को मिली 11 सीटें
- पटना
- भोजपुर
- गया
- नालंदा
- मुजफ्फरपुर
- पश्चिमी चंपारण
- सीतामढ़ी
- भागलपुर
- मुंगेर
- नवादा
- मधुबनी
RLJP को एक सीट
- वैशाली
यह भी पढ़ें- UP Election 2022: मुकेश सहनी का BJP और केंद्र सरकार पर हमला, 'बिहार-यूपी में हम आज भी हाशिये पर हैं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
