पटनाः बिहार में इसी साल बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए चुनाव होना है. अभी अधिसूचना जारी नहीं हुई है. इसके पहले अलग-अलग पार्टियों ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है. अभी कुछ दिनों पहले ही यह खबर आई थी कि आरजेडी सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा. इधर, पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने दो सीटें मांगी हैं. इस संबंध में उन्होंने बीजेपी के नेताओं से बात भी की है. पशुपति कुमार पारस ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से भी बात की है.
‘पिछली बार मिली थी चार सीटें’
पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जब हम दल में हैं तो निश्चित तौर पर चुनाव लड़ेंगे. पिछली बार जब चुनाव हुआ था तो एनडीए गठबंधन में चार सीट मिली थी. सुपौल, हाजीपुर, नालंदा और आरा. इन चारों सीटों में हमने एक पर जीत हासिल की थी जबकि अन्य तीन सीटों पर दूसरे स्थान पर रहे. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात की है. इसके अलावा बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल से भी आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें- UP Election 2022: अब बीजेपी का इंतजार नहीं! यूपी में CM नीतीश कुमार की पार्टी ने तैयार कर ली 26 सीटों की पहली सूची
हाजीपुर हमारी पुश्तैनी सीट: पशुपति
पसंदीदा सीटों का नाम लेते हुए पशुपति कुमार पारस ने कहा कि दो सीट चाहिए जिसमें से एक हाजीपुर है. बाकी कोई एक और सीट दे दी जाए. हाजीपुर हमारी पुश्तैनी सीट है. पहले भी हमारे दल से राजेंद्र राय एलजेपी से चुनाव जीते थे. हमारे पास कई उम्मीदवार हैं. सूरजभान सिंह उम्मीदवार हैं, और भी कई लोग हैं. इसलिए मैंने एनडीए गठबंधन से बात की है. आगे देखते हैं कि बैठक के बाद क्या होता है.
यह भी पढ़ें- Bihar Poisonous Liquor: जहरीली शराब से छपरा में 14 मौतें, फिर कटघरे में ‘सुशासन बाबू’, अब हो रही हाई लेवल मीटिंग