Bihar MLC Election Results 2022: बिहार MLC चुनाव संपन्न, यहां पढ़ें- किस सीट से किस पार्टी के उम्मीदवार ने मारी बाजी

Bihar MLC Results Winners 2022: इस बार 24 सीटों के लिए कुल 187 प्रत्याशी ने अपनी किस्मत आजमाई है. 24 सीटों पर चार अप्रैल को वोटिंग हुई थी. एनडीए से जेडीयू 11 और बीजेपी 12 सीटों पर लड़ रही है.

ABP Live Last Updated: 08 Apr 2022 12:27 PM
Bihar MLC Election Results Updates: चुनाव के संपूर्ण परिणाम

बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने सात, जेडीयू ने पांच, आरजेडी ने छह और कांग्रेस व रालोजपा(पारस) ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है. जबकि चार सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है. 


1- नालंदा - रीना यादव, (जेडीयू) 
2-गोपालगंज- राजीव सिंह(बीजेपी)
3-मुजफ्फरपुर- दिनेश सिंह (जेडीयू) 
4-मोतिहारी- महेश्वर सिंह (निर्दलिय)
5-वैशाली- भूषण कुमार(रालोजपा)
6-भागलपुर- बांका - विजय कुमार सिंह (जेडीयू)
7-औरंगाबाद- दिलिप कुमार सिंह (बीजेपी)


8-भोजपुर-बक्सर- राधाचरण सेठ (जेडीयू) 
9-सारण - सच्चिदानंद राय (निर्दलीय)
10- पटना-कार्तिकेय कुमार (आरजेडी) 
11- सिवान- विनोद जायसवाल (आरजेडी) 
12- नवादा- अशोक यादव (निर्दलीय) 
13- समस्तीपुर- तरुण कुमार चौधरी (बीजेपी) 
14-पूर्णिया- दिलीप कुमार जायसवाल (बीजेपी) 
15- मुंगेर जमुई शेखपुरा- अजय कुमार सिंह (आरजेडी)
16- गया जहानाबाद अरवल- रिंकु यादव (आरजेडी) 
17- रोहतास कैमूर- संतोष कुमार सिंह (बीजेपी) 
18- दरभंगा- सुनील चौधरी (बीजेपी) 
19- सीतामढ़ी शिवहर- रेखा देवी (जेडीयू) 
20- पश्चिम चंपारण-सौरभ कुमार (आरजेडी)
21- बेगूसराय खगड़िया-राजीव कुमार (कांग्रेस) 
22- सहरसा मधेपुरा सुपौल- डॉ अजय कुमार सिंह (आरजेडी)
23-मधुबनी- अंबिका गुलाब यादव (निर्दलिय)
24-कटिहार- अशोक अग्रवाल (बीजेपी) 


विजयी निर्दलीय उम्मीदवार -


1- महेश्वर सिंह- कांग्रेस समर्थित
2- सच्चिदानंद राय- बीजेपी से बेटिकट
3- अंबिका गुलाब यादव- आरजेडी नेता गुलाब यादव की पत्नी.
4- अशोक यादव- राजबल्लभ यादव का भतीजा

Bihar MLC Election Results Updates: महेश्वर सिंह ने मोतिहारी में मारी बाजी

बिहार एमएलसी चुनाव में मोतिहारी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह ने जीत हासिल की. उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी बबलू देव और बीजेपी प्रत्याशी बबलू गुप्ता को मात दी है. 

Bihar MLC Election Results Updates: यहां देखें अब तक के प्रमुख नतीजे

अब तक 24 में से कुल 19 सीटों के परिणाम आए हैं, जो इस प्रकार हैं -


मुजफ्फरपुर: दिनेश प्रसाद सिंह (जेडीयू)


समस्‍तीपुर: तरुण कुमार (बीजेपी)


वैशाली: भूषण राय (आरएलजेपी)


नालंदा: रीना यादव (जेडीयू)


पूर्णिया: दिलीप जायसवाल (बीजेपी)


कैमूर: संतोष कुमार (बीजेपी)


मुंगेर: अजय सिंह (आरजेडी)


औरंगाबाद: दिलीप सिंह (बीजेपी)


गोपालगंज: राजीव कुमार (बीजेपी)


भोजपुर-बक्‍सर: राधा चरण साह (जेडीयू)


छपरा: सच्चिदानंद राय (निर्दलीय)


कटिहार: अशोक अग्रवाल (बीजेपी)


पटना: कार्तिक कुमार सिंह (आरजेडी)


गया: कुमार नागेंद्र (आरजेडी)


नवादा: अशोक यादव (निर्दलीय)


कटिहार: अशोक अग्रवाल (बीजेपी)


पश्चिम चंपारण: सौरव कुमार (आरजेडी)


भागलपुर-बांका: विजय कुमार सिंह (जेडीयू)


सिवान: विनोद जायसवाल (आरजेडी)

Bihar MLC Election Results Updates: मोतिहारी में रेस से आउट हुए एनडीए प्रत्याशी

मोतिहारी विधान परिषद सीट पर पांच वोट के अंतर से दूसरे राउंड की लड़ाई के बाद एनडीए प्रत्यासी बब्लू गुप्ता बाहर हो गए हैं. दूसरे वरीयता की गिनती के बाद बीजेपी समर्थक बाहर आए. हालांकि, वे रिकाउंटिंग कराने के प्रयास में हैं. ऐसे में अब एमएलसी बनने की रेस में केवल निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह और महागठबंधन प्रत्याशी बब्लू देव शामिल हैं. 


 

Bihar MLC Election Results Updates: कटिहार में बीजेपी उम्मीदवार की जीत, घोषणा बाकी

बिहार विधान परिषद के चुनाव में कटिहार सीट पर एनडीए  प्रत्याशी अशोक अग्रवाल ने जीत हासिल की. अशोक को 1653 मत मिले हैं. जबकि आरजेडी प्रत्याशी कुंदन यादव को 941 मत और कांग्रेस प्रत्याशी सुनील यादव को 801 मत मिले हैं. हालांकि, बीजेपी प्रत्याशी की जीत की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

Bihar MLC Election Results Updates: अब तक 17 सीटों के आए परिणाम

अब तक 17 सीटों के परिणाम आए. 11 सीटों पर एनडीए की जीत हुई है, जिसमें से सात पर बीजेपी और चार पर जेडीयू ने जीत हासिल की है. जबकि चार पर आरजेडी और दो पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है.

Bihar MLC Election Results Updates: बेगूसराय में कांग्रेस प्रत्याशी सबसे आगे

बेगूसराय-खगड़िया विधान परिषद सीट पर प्रथम वरीयता की मतगणना समाप्त हुई. अब तक की गिनती के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार राजीव कुमार को 1968 , भाजपा उम्मीदवार रजनीश कुमार को 1819 और राजद उम्मीदवार मनोहर यादव को 1253 मत प्राप्त हुए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार प्रथम वरीयता में आगे चल रहे हैं.

Bihar MLC Election Results Updates: समस्तीपुर से बीजेपी के तरुण कुमार की जीत

समस्तीपुर में हुए एमएलसी चुनाव का रिजल्ट आ गया है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. तरुण कुमार की जीत हुई है. उन्हें 3338 मत प्राप्त हुए हैं. आरजेडी की रोमा भारती को 1817 वोट मिले हैं. 1521 मत से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. तरुण कुमार विजयी हुए हैं. आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.

Bihar MLC Election Results Updates: कई सीटों पर बीजेपी ने मारी बाजी

भागलपुर-बांका से जेडीयू के प्रत्याशी विजय कुमार सिंह की जीत हुई है. सासाराम से बीजेपी के ही संतोष सिंह भी जीते हैं. औरंगाबाद से बीजेपी प्रत्याशी दिलीप सिंह की जीत हुई है. समस्तीपुर से बीजेपी के तरुण कुमार की जीत हुई है. गोपालगंज से बीजेपी के राजीव सिंह की जीत हुई है. पूर्णिया से बीजेपी के ही दिलीप जायसवाल की जीत हुई है.

Bihar MLC Winners Updates: सच्चिदानंद राय की जीत

छपरा से निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय पर सबकी नजर थी. अब खबर आ रही है कि उन्होंने जीत के लिए बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय लड़े थे. औपचारिक एलान अभी बाकी है.

MLC Election Results: सिवान से आरजेडी की जीत

सिवान से आरजेडी उम्मीदवार विनोद जायसवाल की बड़ी जीत हुई है. प्रथम वरीयता के वोट में आरजेडी के विनोद जायसवाल को 1693, निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान को 1250 और बीजेपी के मनोज सिंह को 1093 वोट मिले हैं. जीत के एलान की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

MLC Election Results: पूर्णिया- लगातार तीसरी बार विधान पार्षद बने दिलीप जायसवाल

पूर्णिया से लगातार तीसरी बार बीजेपी प्रत्याशी रहे दिलीप जायसवाल को जीत मिली है. 5342 मतों के अंतर से आरजेडी के अब्दुस सुबहान को मात देकर लगातार तीसरी बार विधान पार्षद चुने गए हैं. अब्दुस सुबहान को कुल 1601 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार तौसीफ आलम को 182 मत मिला है.

Bihar MLC election 2022 Results: पटना से आरजेडी की जीत

पटना के आरजेडी प्रत्याशी कार्तिक कुमार की जीत हुई है. उन्हें 1886 वोट मिले हैं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी करणवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया को 1706 वोट आया है. जेडीयू के वाल्मीकि सिंह को 1388 वोट मिले हैं.

Bihar MLC Election Results: दरभंगा में आगे चल रहे बीजेपी के सुनील चौधरी

दरभंगा में प्रथम वरीयता की मतगणना में बीजेपी के उम्मीदवार सुनील चौधरी 446 मत आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर आरजेडी के उदय शंकर यादव और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार इम्तियाज नूरानी हैं. बीजेपी को 1650 तो आरजेडी को 1204 वोट मिले हैं अभी.

Vidhan Parishad Election Results Updates: आरा में एनडीए प्रत्याशी की जीत

आरा से एनडीए प्रत्याशी राधा चरण साह की 1043 वोट से जीत हुई है. राधा चरण साह को 3349 वोट मिले हैं. महागठबंधन के प्रत्याशी अनिल सम्राट को 2306 वोट मिले हैं. हालांकि अभी औपचारिक एलान बाकी है.

MLC Results Updates: भागलपुर का अपडेट देखें

प्रथम चरण में काउंटिंग के बाद एनडीए प्रत्याशी जेडीयू से विजय सिंह 150 वोट से आगे हैं. महागठबंधन के प्रत्याशी संजय यादव दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी सिंपल देवी तीसरे स्थान पर हैं. मुकाबला अभी तक त्रिकोणीय दिख रहा है.

Bihar MLC Election Results Updates: मधुबनी से निर्दलीय प्रत्याशी जीत की ओर

मधुबनी में पहले रुझान में निर्दलीय अंबिका गुलाब यादव निर्दलीय सुमन कुमार महासेठ से आगे हैं. प्रथम वरीयता में निर्दलीय अंबिका गुलाब यादव की जीत हुई है. हालांकि आधिकारिक घोषणा बाकी है.

Bihar MLC Election Results 2022: वैशाली में बवाल

वैशाली में मतगणना केंद्र पर भारी बवाल और हंगामा हुआ है. पुलिस ने समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. एलजेपी और आरजेडी समर्थक मतगणना केंद्र पर हंगामा और बवाल कर रहे थे. देखते ही देखते पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

Bihar MLC Election Results: नालंदा से जेडीयू प्रत्याशी रीना यादव की जीत

नालंदा से जेडीयू प्रत्याशी रीना यादव की जीत हो गई है. नालंदा में जेडीयू, आरजेडी और एलजेपी के अलावा दो अन्य निर्दलीय उम्मीदवार विधान परिषद के चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे थे. एक बार दोबारा जेडीयू की उम्मीदवार रीना  यादव ने जीत का परचम लहराया है. दूसरे नंबर पर एलजेपी के रामनरेश प्रसाद रहे. आरजेडी के उम्मीदवार वीरेन यादव तीसरे स्थान पर रहे. 

MLC Election Results: नवादा में जीत की ओर बढ़ा निर्दलीय प्रत्याशी

नवादा में एनडीए और आरजेडी को झटका लग सकता है. निर्दलीय प्रत्याशी जोरदार टक्कर दे रहा है. नवादा के पूर्व विधायक राजबल्लभ प्रसाद के भतीजे अशोक यादव 1268 वोट लाकर आगे चल रहे हैं. अब तक दूर दूर तक टक्कर में कोई भी नहीं है. जेडीयू के सलमान रागीब को 684 वोट, आरजेडी के श्रवण कुशवाहा को 644 वोट मिला है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा होना बाकी है.

Vidhan Parishad Chunav Results: नालंदा में JDU, मुंगेर और सिवान में आरजेडी आगे

नालंदा से जेडीयू की प्रत्याशी रीना यादव आगे हैं. सिवान से आरजेडी के विनोद जायसवाल आगे चल रहे हैं. मुंगेर में आरजेडी के अजय सिंह आगे चल रहे हैं. 

Bihar MLC Results 2022: मुजफ्फरपुर से जेडीयू की जीत

एमएलसी चुनाव में बिहार के मुजफ्फरपुर से पहला परिणाम आ गया है. यहां से जेडीयू के प्रत्याशी रहे दिनेश सिंह को जीत मिली है. यहां से आरजेडी ने शंभू सिंह को टिकट दिया था.

Bihar MLC Election Results 2022: नवादा से आया रुझान

नवादा से रुझान आया है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी अशोक यादव सभी 14 टेबल पर आगे चल रहे हैं. आरजेडी और एनडीए काफी पीछे है. हालांकि ये अभी पहला रुझान है यहां से, अभी धीरे-धीरे काफी बदलाव देखने को मिलेगा.

MLC Election Results: समस्तीपुर में बीजेपी और आरजेडी में मुकाबला

समस्तीपुर कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी और कर्मी मतगणना कार्य में जुटे हैं. यहां से एमएलसी चुनाव में आठ प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं. इस बार यहांल चुनाव में 98 प्रतिशत मतदान हुए थे. चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी डॉ. तरुण कुमार और आरजेडी प्रत्याशी रोमा भारती के बीच माना जा रहा है. आज हो रहे मतगणना के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं. प्रत्येक टेबल पर 50-50 बंडल की गिनती की जा रही है.

Bihar MLC Results Updates: मुंगेर से 13 प्रत्याशी के भाग्य का होगा फैसला

मुंगेर एमएलसी चुनाव को लेकर गवर्नमेंट इंजीनियर कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना के लिए यहां 14 टेबल बनाए गए हैं. मुंगेर-जमुई-शेखपुरा-लखीसराय से विधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव में कुल 13 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला होना है.

MLC Results 2022: छपरा में निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद पर सबकी नजर

छपरा के कमिश्नर कार्यालय को मतगणना केंद्र बनाया गया है. मुख्य लड़ाई में तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. आरजेडी से सुधांशु रंजन, बीजेपी से धर्मेंद्र सिंह को टिकट मिला था. निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय पर सबकी नजर है. इस बार बीजेपी से उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय लड़ रहे हैं.

Bihar MLC Results 2022: बेगूसराय में त्रिकोणीय मुकाबला

विधान परिषद चुनाव की बाजार समिति में मतगणना होनी है. सभी मतगणना कर्मी केंद्र पर पहुंच चुके हैं. बेगूसराय एवं खगड़िया निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 के लिए बेगूसराय के बाजार समिति में मतगणना हो रही है. मुख्य रूप से बीजेपी से रजनीश कुमार, आरजेडी से मनोहर यादव और कांग्रेस से राजीव कुमार के बीच मुकाबला माना जा रहा है.

Bihar Vidhan Parishad Chunav Results 2022: पूर्वी चंपारण में तीन प्रत्याशियों पर खास नजर

पूर्वी चंपारण में एमएलसी चुनाव की मतगणना मुंशी सिंह कॉलेज में हो रही है. यहां से कुल सात प्रत्याशी मैदान में हैं. तीन लोगों पर खास नजर है. पूर्व विधायक बबलू देव आरजेडी से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तो बीजेपी से बबलू गुप्ता. पूर्व विधायक महेश्वर सिंह निर्दलीय लड़ रहे हैं. कई अन्य पार्टी के भी दावेदार हैं. सेंटर पर मेडिकल की भी यहां व्यवस्था की गई है.


MLC Election Results 2022: नवादा और सहरसा में थोड़ी देर में काउंटिंग

नवादा के केएलएस कॉलेज में मतगणना हो रही है. 11 प्रत्याशियों ने यहां से एमएलसी का चुनाव लड़ा है. काउंटिंग हॉल में मतपेटी पहुंच गई है. जिलाधिकारी और प्रधान सचिव पूरी तैयारी में लगे हैं. सहरसा के जिला स्कूल में थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी. कोसी क्षेत्र के तीनों जिले सहरसा, मधेपुरा, सुपौल जिले के मतपत्रों की गिनती की जाएगी. विधान परिषद चुनाव में बीजेपी के मंत्री नीरज बबलू की पत्नी पूर्व एमएलसी नूतन सिंह और आरजेडी कोटे से अजय कुमार सिंह के बीच कांटे की टक्कर है.

MLC Election Results: नालंदा और मधुबनी में पांच-पांच प्रत्याशी

बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज में काउंटिंग हो रही है. नालंदा से पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं मधुबनी में भी पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा. यहां आरके कॉलेज में मतगणना थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. मधुबनी बिहार का एकमात्र सीट है जहां से बीजेपी ने अपनी सीट जेडीयू के लिए छोड़ दी है.

Bihar MLC Results: गया से इन पांच प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

गया के जगजीवन कॉलेज में वोटों की गिनती हो रही है. मतगणना केंद्र और आसपास में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम हैं. जिले के पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. यहां जेडीयू से मनोरमा देवी, आरजेडी से कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव, एलजेपी (रामविलास) के सत्येंद्र कुमार और दो निर्दलीय प्रत्याशी मनोरमा देवी और बबीता देवी चुनाव मैदान में हैं.

Bihar MLC Results 2022: काउंटिंग सेंटर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सिवान से तस्वीर आ गई है. काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने ट्रैफिक के रूट में थोड़े बदलाव किए हैं. सेंटर के आसपास भीड़ न लगे इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है. सिवान से कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. कई अन्य जिलों में सेंटर के बाहर भीड़ लगनी शुरू हो गई है.

Bihar MLC Results 2022 Updates: पटना में आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी में गिनती

पटना में आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी में वोटों की गिनती होगी. वोटों की गिनती के लिए मतगणना केंद्र पर 12 अलग-अलग टेबल लगाए गए हैं. हरेक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षण और दो मतगणना सहायक को रखा गया है.

Bihar Vidhan Parishad Results: सबसे पहले भोजपुर-बक्सर से आ सकता है परिणाम

सहरसा सह मधेपुरा सुपौल निर्वाचन क्षेत्र से सबसे ज्यादा कुल 14 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है. जबकि भोजपुर सह बक्सर निर्वाचन क्षेत्र से सबसे कम कुल दो प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में माना जा सकता है कि भोजपुर-बक्सर सीट से पहले परिणाम आ सकता है.

MLC Election Results 2022: चार वरीयता में वोटों की गिनती

विधान परिषद चुनाव के वोटों की गिनती में एकल संक्रमणीय आनुपातिक मतदान प्रक्रिया के आधार पर विजेता का फैसला होता है. वोटर एक मतपत्र पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ कुल चार वरीयता के उम्मीदवार चुनता है. इसी आधार पर चार वरीयता में वोटों की गिनती होती है.

बैकग्राउंड

Bihar MLC Election Results 2022 Live Updates: बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 24 सीटों पर चार अप्रैल को वोटिंग हुई थी. आज सात अप्रैल को परिणाम आना है. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार 24 सीटों के लिए कुल 187 प्रत्याशी ने अपनी किस्मत आजमाई है. कुल 534 बूथों पर 1,34,106 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. सहरसा सह मधेपुरा सुपौल निर्वाचन क्षेत्र से सबसे ज्यादा कुल 14 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है. 


एनडीए में बीजेपी 12, जेडीयू 11, आरएलजेपी एक सीट पर चुनाव लड़ी है. आरएलजेपी को एनडीए से एक सीट दी गई है. जबकि महागठबंधन में 23 सीटों पर राजद और एक सीट पर सीपीआई ने किस्मत आजमाया है. आरजेडी से कांग्रेस का गठबंधन नहीं हो पाया. ऐसे में कांग्रेस आठ सीटों पर चुनाव लड़ी है. जबकि मुकेश सहनी की वीआईपी सात और चिराग की पार्टी छह सीटों पर चुनाव लड़ी है.


बीजेपी ने कहां से किसे बनाया उम्मीदवार


औरंगाबाद से दिलीप कुमार सिंह, रोहतास-कैमूर से संतोष सिंह, सारण से धर्मेंद्र कुमार सिंह, सिवान से मनोज कुमार सिंह, गोपालगंज से राजीव कुमार, पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता, दरभंगा से सुनील चौधरी, समस्तीपुर से तरुण कुमार, बेगूसराय-खगड़िया से रजनीश कुमार, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से नूतन सिंह, पूर्णिया-अररिया-किशनगंज से दिलीप जायसवाल और कटिहार से अशोक अग्रवाल को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. 


जेडीयू ने कहां से किसे बनाया उम्मीदवार


राजधानी पटना से वाल्मीकि सिंह, नालंदा से रीना देवी उर्फ रीना यादव, भोजपुर एवं बक्सर से राधाचरण साह, पश्चिमी चंपारण से राजेश राम, गया, जहानाबाद और अरवल से मनोरमा देवी, नवादा से सलमान रागीब, मुजफ्फरपुर से दिनेश प्रसाद सिंह, भागलपुर-बांका से विजय कुमार सिंह, मधुबनी से विनोद कुमार सिंह, मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा से संजय प्रसाद, सीतामढ़ी-शिवहर से रेखा कुमारी को जेडीयू ने उम्मीदवार बनाया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.