मुंगेरः बिहार में एमएलसी की 24 सीटों पर हुए चुनाव का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया. 24 सीटों में से आरजेडी ने कुल छह सीटें जीतीं. वहीं, सबसे चर्चा में था बिहार का मुंगेर लेकिन आरजेडी ने यहां जीत हासिल कर खेला कर दिया. आरजेडी के एमएलसी प्रत्याशी रहे अजय कुमार सिंह (RJD Ajay Kumar Singh) को जीत मिली है. पहले राउंड में ही बढ़त बनाने के मामले में आरजेडी के प्रत्याशी का नाम आगे था. अंत में जब घोषणा हुई तो यह हॉट सीट आरजेडी के खाते में चली गई.


दरअसल, मतगणना के साथ ही दोनों खेमे में अपनी जीत की सूचना पाने के लिए प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं की होड़ मची थी. इस सीट पर पहले से एमएलसी रहे जेडीयू के संजय प्रसाद सिंह और आरजेडी से अजय कुमार सिंह के बीच कांटे की टक्कर थी. दोनों अपनी अपनी जीत की दावेदारी कर रहे थे लेकिन वक्त ऐसा आया कि जेडीयू के प्रत्याशी संजय प्रसाद सिंह को भागना पड़ा.


यह भी पढ़ें- Fodder Scam: चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, वकील ने दिया है 17 बीमारियों का हवाला


हार से पहले ही निकले जेडीयू के प्रत्याशी रहे संजय प्रसाद सिंह


रिजल्ट आना शुरू हुआ तो पहले ही राउंड में आरजेडी के प्रत्याशी की संभावित जीत को लेकर जेडीयू के उम्मीदवार संजय प्रसाद सिंह समझ गए कि उनकी हार होने वाली है. वह बाहर जाने लगे और पत्रकारों को सिर्फ इतना कहा कि हमारे साथ कुछ कार्यकर्ताओं ने विश्वासघात किया है. इसकी सूचना हमने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह दी है. 


आरजेडी प्रत्याशी अजय कुमार सिंह को 2846 वोट मिला. वहीं जेडीयू प्रत्याशी रहे संजय प्रसाद सिंह को 1656 वोट मिला. देर शाम इस जीत के बाद मुंगेर के जिलाधिकारी ने अपने हाथों से अजय सिंह को प्रमाणपत्र दिया.


क्यों थी हॉट सीट?


मुंगेर के हॉट सीट बने रहने की वजह यह है कि इसपर कई टर्म से एनडीए का दबदबा रहा था. इस बार जेडीयू की ओर से प्रत्याशी रहे संजय प्रसाद सिंह दो टर्म से एमएलसी बने हुए थे. पहले टर्म में आरजेडी से ही वो एमएलसी बने. इसके बाद पार्टी छोड़कर वो जेडीयू में चले गए. इस बार भी जेडीयू ने उन्हें टिकट दिया लेकिन आरजेडी ने हरा दिया. दोनों पार्टी के प्रत्याशियों का दांव लगा हुआ था.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर लगे रोक', CM नीतीश के मंत्री की मांग, बोले- तेज आवाज में अजान से होती है परेशानी