पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election 2022) के लिए आरजेडी की उम्मीदवार मुन्नी देवी (RJD MLC candidates Munni Devi) ने सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सहित तमान नेताओं की मौजूदगी में विधानसभा में उन्होंने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं, नामांकन दाखिल करने के साथ ही वह बीजेपी पर हमलावर हो गई. यहां दायर हलफनामे के मुताबिक मुन्नी देवी के पास अपना मोबाइल तक नहीं है, पर वो 23 लाख रुपये संपत्ति की मालकिन हैं.
नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामें के अनुसार, मुन्नी के पास 15 लाख रुपये की अचल और आठ लाख रुपये की चल संपत्ति है. उनके ऊपर कोई केस दर्ज नहीं है. साथ ही उन्होंने 6.6 लाख रुपये का लोन ले रखा है. मुन्नी देवी 150 ग्राम से ज्यादा सोना और एक किलो चांदी की मालकिन हैं. इसके अलावे उनके पास 35 हजार रुपए की नकदी भी है. उसके पति के पास 54,793 हजार रुपये की संपत्ति है. वहीं, उनके बड़े बेटे के पास 58,425 रुपये की संपत्ति है.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav ने अदालत से पासपोर्ट जारी करने का अनुरोध किया, इलाज के लिए जाना चाहते हैं विदेश
साम्प्रदायिक शक्तियों से लड़ने को तैयार हैं लालू की मुन्नी
आरजेडी की एमएलसी उम्मीदवार मुन्नी देवी ने नामांकन दाखिल करने के बाद विरोधियों पर हमलावर हो गई. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा, "मैं मुन्नी देवी. आज विधान परिसद में नामांकन संपन्न हुआ. हम जाति से ही नहीं अपने पेशे से भी धोबी हैं. जिस तरह कपड़े को पटक-पटक कर धोते हैं, उसी तरह साम्प्रदायिक शक्तियों को सदन में पटककर धो देंगे. देश के दूसरे अंबेडकर लालू को धन्यवाद यह मौका देने के लिए." बता दें कि पार्टी उम्मीदवार की घोषणा से पहले मुन्नी को पटना स्थित आरजेडी कार्यालय से बुलाया गया था. इसपर मुन्नी देवी ने बताया कि जब बुलावा आया तो हम डर गए थे, लेकिन इतना बड़ा गिफ्ट दे दिया.
ये भी पढ़ें- Samastipur Mass Suicide Case: तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- डबल इंजन के बड़बोलेपन पर करारा तमाचा है यह घटना