पटना: बिहार विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक निर्वाचन (Bihar MLC Election:) कोटे की चार सीटों पर चुनाव और एक सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसको लेकर महागठबंधन (Mahagathbandhan) ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. वहीं, एक सीट पर वीआईपी (VIP) भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इससे बीजेपी (BJP) और महागठबंधन दोनों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, इस पर वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी ने विधान परिषद स्नातक कोटे की सारण सीट से समरेंद्र बहादुर सिंह को टिकट दिया है.
सारण सीट पर वीआईपी मजबूत है- मुकेश सहनी
देव ज्योति ने कहा कि वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने आज समरेंद्र बहादुर सिंह को टिकट दिया. वहीं, सहनी ने सिंह की जीत का दावा करते हुए कहा कि सारण सीट पर वीआईपी मजबूत है. बता दें कि चार विधान पार्षदों का कार्यकाल आठ मई 2023 को खत्म होने वाला है. इसमें स्नातक और शिक्षक क्षेत्र के विधान पार्षद हैं. वहीं, एक सीट केदार नाथ पांडेय (सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) के निधन की वजह से खाली है.
बीजेपी और महागठबंधन ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
वहीं, शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए महागठबंधन ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की सूची जारी की. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पांच नामों की घोषणा की, जिसमें तीन उम्मीदवार जनता दल यूनाइटेड से हैं. एक उम्मीदवार राष्ट्रीय जनता दल से और एक उम्मीदवार सीपीआई से हैं. कांग्रेस को एक सीट भी नहीं दी गई है. इसके साथ ही बीजेपी भी स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की विधान परिषद के लिए चुनाव और उपचुनाव के लिए शुक्रवार को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है.