Bihar MLC Elections 2024: बिहार विधान परिषद के लिए महागठबंधन के सभी पांच उम्मीदवारों ने आज सोमवार (11 मार्च) को नामांकन दाखिल किया. महागठबंधन की ओर से राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, उर्मिला ठाकुर, सैयद फैसल अली और माले की शशि यादव ने पर्चा भरा. इस दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव भी रहें.
राबड़ी देवी के नामांकन भरने के बाद लालू ने विक्ट्री साइन दिखाया. वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के पांच उम्मीदवारों ने MLC चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है, जिसमें से तीन महिलाएं हैं. हम लोग महिला सशक्तिकरण की बात हीं नहीं करते हैं, करके भी दिखाते हैं. महागठबंधन के MLC सदन में बिहार की आवाज को बुलंद करेंगे. जनता के हित के मुद्दों को उठाएंगे. बिहार के विकास के लिए काम करेंगे.
चिराग पासवान को लेकर क्या बोला तेजस्वी?
वहीं बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा है की पार्टी अगर दो तिहाई सीटों के साथ सत्ता में आती है तो संविधान में बड़े बदलाव करेगी. इसपर तेजस्वी ने कहा कि जो भी संवैधानिक संरचना है उसे बर्बाद किया जा रहा है. जो भी संवैधानिक संस्थाएं हैं, उसको बीजेपी द्वारा हाईजैक किया जा रहा है. जबकि चिराग पासवान के महागठबंधन में शामिल होने के सावल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं इस पर अभी कुछ नहीं बोलूंगा, यह समय बताएगा.
नामांकन का आज आखिरी दिन
बता दें बिहार विधान परिषद के विधानसभा कोटे की 11 सीटों के लिए चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. वहीं 21 को चुनाव होना है. विधायकों की संख्या के लिहाज से एनडीए (NDA) से 6, महागठबंधन से पांच प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है. 11 सीटें विधान परिषद की 5 मई को खाली हो रही हैं.