Weather in Bihar 28 June 2022: मौसम विभाग की ओर से बिहार के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है लेकिन जमकर वर्षा नहीं हो रही है. कहीं छिटपुट तो कहीं हल्की वर्षा हो रही है. ऐसे में लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है. तापमान में भी काफी ज्यादा गिरावट नहीं आई है लेकिन बहुत जल्द बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय होने वाला है. इसके बाद झमाझम बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की ओर से कहा गया है कि दो जुलाई से बिहार में मानसून सक्रिय हो जाएगा. 


आज कैसा रहेगा मौसम?


मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने आज पटना समेत पूरे प्रदेश में मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की वर्षा की चेतावनी दी है. वहीं उत्तर बिहार के शिवहर, मधुबनी, सीतामढ़ी और दरभंगा में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. सोमवार को औरंगाबाद प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. यहां 39.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. पटना का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री रहा.


यह भी पढ़ें- National MSME Award 2022: एमएसएमई अवार्ड के लिए बिहार का चयन, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया क्‍यों है खास?


वहीं मौसम विभाग की ओर से मंगलवार की सुबह सूचना दी गई कि मुजफ्फरपुर जिले के कुछ भागों में सुबह हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. ऊंचे पेज और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है.


जुलाई के दूसरे सप्ताह से भारी वर्षा का पूर्वानुमान


मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो जुलाई के दूसरे सप्ताह से बिहार के सभी हिस्सों में मानसून सक्रिय हो जाएगा और अच्छी वर्षा होगी. पूर्व पश्चिम ट्रफ-रेखा दक्षिण पश्चिम राजस्थान में बने चक्रवाती परिसंचरण क्षेत्र से दक्षिण पूर्व राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा से होते हुए पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रहा है. इसके प्रभाव से उत्तरी भागों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. 


यह भी पढ़ें- Hena Shahab News: दो बार MLA, 4 बार MP रहे शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने नहीं जीता कोई चुनाव, जानिए वजह