पटना: बिहार में बुधवार से शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस संबंध में प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Chaudhary) ने बताया कि सरकार की घोषणा के मुताबिक शिक्षकों के रिक्त पदों के विरूद्ध चयनित अभ्यर्थियों को आज से नियुक्ति पत्र देना प्रारंभ कर दिया गया है. मालूम हो कि इन रिक्तियों के विरूद्ध नियोजन के लिए विज्ञापन साल 2019 में निकाला गया था. लेकिन न्यायालय के हस्तक्षेप और अन्य कारणों से नियुक्ति प्रक्रिया लगातार लंबित चला आ रहा था.


जांच कर नियुक्ति पत्र दिया गया


मंत्री ने कहा, " शिक्षा विभाग ने कई बार विशेष उल्लेख कर न्यायालय से नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की इजाजत हासिल किया. फिर विभिन्न नियोजन इकाईयों द्वारा पारदर्शी तरीके से काउन्सिलिंग कर मेघा सूची के आधार पर अभ्यथियों का चयन किया गया. अब उनके प्रमाण पत्रों की जांच कर नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. जिन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच नहीं पाई है, उन्हें भी जांच होते ही पर नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा."


Bihar Politics: हेलीकॉप्टर से निगरानी के फैसले पर घिरे CM नीतीश, विपक्ष ने पूछा- जनता के पैसे बेवजह क्यों कर रहे बर्बाद


विद्यालय में कर सकते हैं योगदान 


विजय चौधरी ने कहा, " अभी तक लगभग 25 हजार से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र मिल चुका है. देर शाम तक यह प्रक्रिया जारी थी. सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलने तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी. वैसे अभ्यर्थी जिन्हें नियोजन पत्र मिल चुका है, वे अभ्यर्थी चाहे तो तत्काल संबंधित विद्यालय में योगदान कर सकते हैं. सभी जिलों में चल रही इस प्रक्रिया का अनुश्रवण निदेशक प्राथमिक शिक्षा रवि प्रकाश मुख्यालय से लगातार कर रहें हैं."


यह भी पढ़ें -


Bihar Liquor Ban: नशे में धुत JDU नेता बिना कपड़ों के कर रहा था डांस, Video Viral होने पर पुलिस ने किया अरेस्ट


Bihar News: परीक्षा हॉल में आंसर नहीं बताना छात्र को पड़ा महंगा, बाहर निकलने पर बदमाशों ने जमकर पीटा