जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में मां-बेटे की जलकर मौत हो गई. घटना जिले के हुलासगंज प्रखंड के इब्राहिमपुर गांव की है. मिली जानकारी अनुसार बीती रात सोए अवस्था में मृतकों के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गयी. गहरी नींद में होने की वजह से जब तक घर से लोग बाहर निकल पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
बेटे को बचाने के चक्कर झुलसी मां
इस आगजनी में 45 वर्षीय मां अपने दिव्यांग बेटे को बचाने के चक्कर मे गंभीर रूप से झुलस गई. वहीं, घर में सो रही उनकी बहू रिंकू देवी भी आग की चपेट में आ गयी. घटना में दिव्यांग और उसके मां की मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने दोनों जले हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
प्रखंड स्तर पर हो अग्निशमन की व्यवस्था
घटना के बाद मौके पर पहुंचे घोषी विधायक रामबली यादव ने बताया कि घर में आग लगने से मां-बेटे की मौत के साथ-साथ लाखों रुपये का पशुधन भी जल के खाक हो गया है. घर के चूल्हे में बचे आग की चिंगारी से आग लगने से मौत की संभावना जताई जा रही है.
फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आग लगने के कारणों जांच शुरू कर दी है. इधर, विधायक ने प्रखंड स्तर भी अग्निशमन की व्यवस्था किये जाने की मांग की ताकि समय पर अग्निशमन दलमौके पर पहुंच सके.
यह भी पढ़ें -
क्या चिराग पासवान को झटका देंगे CM नीतीश कुमार? LJP सांसद ने की मुलाकात
CPI नेता कन्हैया कुमार ने CM नीतीश के मंत्री से की मुलाकात, अब लगाई जा रही ये अटकलें