Mother And Son Died By Drown In Pond: नालंदा के खुदागंज थाना इलाके के मुस्तफापुर गांव में रविवार को तालाब में डूबने से एक मां-बेटे की मौत हो जाने के बाद पूरा गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने दोनों शव को बाहर निकाला. उसके बाद स्थानीय थाना पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.


मां को बचाने बेटा तालाब में कूदा


मृतक महिला की पहचान सत्येंद्र प्रसाद के पत्नी गीता देवी और उनके 25 वर्षीय बड़े पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है, घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत महिला खाना बनाने के बाद वह बर्तन धोने के लिए नजदीकी तालाब के किनारे गई थी. बर्तन धोने के दौरान पैर फिसल जाने के बाद यह डूबने लगी. महिला चिल्ला रही थी, तभी पास में खड़े बेटा की नजर पड़ी तो बेटा तालाब में कूद गया, जिससे दोनों की मौत हो गई.


बताया जा रा है कि बेटे को पानी में तैरने नहीं आता था फिर भी मां को बचाने के लिए नदी में कूद गया. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि महिला रोजाना खाना बनाने के बाद तालाब किनारे बर्तन धोने के लिए जाती थी. बेटा संतोष कुमार मजदूर का काम कर घर की खर्ची चलाता था. रविवार होने के कारण बेटा कम पर नहीं गया था. मृतक के घर के पास ही यह तालाब है जिसमें पानी अधिक है, परिवार वालों में इधर इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है.


मां बेटे की डूबकर मौत 


मृतक के परिजन ने बताया कि पानी की दिक्कत होने के कारण रोजाना बर्तन धोने के लिए और नहाने के लिए तालाब किनारे जाती थी. खुदागंज थाना प्रभारी ने बताया कि गांव के ग्रामीणों ने मां और बेटे की डूबकर मौत होने की सूचना मिली थी, इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना देने के बाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तालाब में डूबने से मां, बेटे की मौत हुई है. सरकार के जरिए मिलने वाला मुआवजा भी मृतक के परिजनों को दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ेंः 'सिर्फ कानून बनाने से कुछ नहीं होगा', लैंड सर्वे पर बोले RCP सिंह- नीतीश कुमार पहले करें ये काम