सहरसा: बिहार के सहरसा जिले में करंट लगने से बीती रात मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिस कारण मां बेटे की जान चली गई. घटना बिहरा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव की है, जहां गांव के ही रहने वाले केलू यादव का 12 वर्षीय बेटा मन्नू कुमार बिजली की तार के चपेट में आ गया.


बिजली की तार की चपेट में आने के बाद उसने शोर मचाया, ऐसे में उसकी मां 35 रंजू देवी उसे बचाने आई लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई और दोनों की इस हादसे में मौत हो गई. इधर, घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.


इधर, घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे आरजेडी गौतम कृष्ण ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखी गयी है. ग्रामीणों द्वारा बार-बार कहे जाने के बावजूद जर्जर तार नहीं बदला गया. ऐसे में आज यह हादसा हो गया. ऐसे में सरकार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दे. साथ ही दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करे ताकि इस तरह की घटना ना हो.