मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में शुक्रवार को सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई. घटना जिले के खुटौना प्रखंड के लौकहा थाना क्षेत्र की है, जहां एनएच-104 पर चतुर्भुज पिपराही-16 आरडी नहर चौक के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक पर पीछे बैठी मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.


इलाज कराने जा रही थी महिला


हालांकि, बाइक चला रहे युवक का दायां पैर फ्रैक्चर हो गया है. मृतकों की पहतान पुनीता देवी (35) और उनकी बेटी संजिला कुमारी (10) के रूप में की गई है. जबकि, घायल की पहचान दुर्गानंद पंडित के रूप में की गई है, जो थाना क्षेत्र के जटही (चतुर्भुज पिपराही) का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक पुनीता देवी अपनी बेटी संजीला के साथ घर से लौकही इलाज कराने जा रही थी. इसी दौरान वे सड़क हादसे का शिकार हो गईं. पुनीता देवी के पति भगवानदत्त पंडित दिल्ली में काम करते हैं. 


Bihar Crime: बकाया पैसों की मांग करना पड़ा महंगा, पड़ोसी ने घर में घुसकर की दुकानदार की पिटाई


फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी


घटना की सूचना पाकर लौकहा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. जबकि घायल युवक को उपचार के लिए खुटौना सीएचसी में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. स्थानीय लोगों ने कहना है कि जिस ट्रैक्टर से यह हादसा हुआ, उसका अवैध बालू खनन में इस्तेमाल हो रहा था. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.


यह भी पढ़ें -


Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा में जुमे की नमाज पर बवाल, स्पीकर के इस फैसले पर भड़का विपक्ष, जानें- पूरा मामला


Special Trains for Bihar: होली में घर आना होगा आसान, पटना सहित इन जिलों के लिए रेलवे चला रही स्पेशल ट्रेनें