पटना: बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहीं मंत्री की मां ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इधर, मंत्री की मां के निधन पर सीएम नीतीश ने दुख प्रकट किया और मंत्री की मां के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास बंदर बगीचा पहुंचे, जहां पर उन्होंने उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी.


इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है. नितिन नवीन की मां कुछ समय से बीमार चल रही थीं, जिनका दिल्ली में इलाज चल रहा था. बीच में उनकी तबीयत सुधरने लगी थी. लेकिन अचानक ऐसी स्थिति आई कि वह ये दुनिया छोड़कर चली गईं. सीएम नीतीश ने कहा कि हमलोग नितिन जी और उनके पूरे परिवार के साथ हैं. उनके पिता जी के साथ हमलोगों का पहले का और पुराना संबंध है.


उन्होंने कहा कि 2005 के नवम्बर में जब हमलोगों की सरकार बनी, उसके कुछ ही दिनों के बाद उनकी ताबियत भी खराब हुई थी और वो चले बसे. तब से नितिन जी को अवसर मिला है. इन सब लोगों को इनके प्रति विशेष ख्याल रहता है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमें उम्मीद थी वह ठीक हो जाएंगी. मगर यह घटना जो हुई वह काफी दुखद है.


वहीं, इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि हम लोगों ने अपनी भाभी को खोया है. उन्होंने न जाने कितनी बार हम लोगों की चिंता की है, हमलोगो को खाना खिलाया है. नितिन नवीन जी संकट में रहते थे, तो वो महिला संकटमोचक के रूप में खड़ी रहती थी. नवीन जी के जाने के बाद उन्होंने अपने बच्चों को सही राह पर चलाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मुझे छती हुई है, मैं मर्माहत हूं. मैंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया.