जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. घटना जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के टेहटा ओपी के टेहटा मठ गांव की है, जहां एक ओर बेटी की डोली उठी और दूसरी ओर मां की अर्थी. इस घटना से इलाके के साथ-साथ पूरे गांव के लोग मर्माहत हैं. दरअसल, उक्त गांव निवासी रमेश प्रसाद की इकलौती बेटी अर्चना कुमारी की 22 अप्रैल को शादी थी.


शादी से ठीक पहले हुई मौत


पिछले एक सप्ताह से पूरा परिवार जोर शोर से बेटी की शादी करने की तैयारी में जुटा था. पूरे परिवार में खुशी का माहौल था. परिवार के सभी लोग बारात की स्वागत करने की तैयारी में जुटे थे. लेकिन, नियती को कुछ और ही मंजूर था. शादी से पहले लड़की की मां जया देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर घर में गिर पड़ी.


रास्ते में ही गई महिला की मौत


घरवाले आननफानन जया देवी को उठाकर जहानाबाद सदर अस्पताल ले गए. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने के पहले ही उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार समक्ष धर्म संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई. हालांकि, परिजनों और गांव वालों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए घर पहुंची बारात का स्वागत किया और लड़की की शादी भी कराई.


शादी के बाद सुबह जब बेटी की विदाई हुई, तब जया देवी का शव घर लाया गया. घर पर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. बेटी की विदाई  के बाद परिवार के लोगों ने जया देवी का अंतिम संस्कार किया. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल पसरा है.


यह भी पढ़ें -


JDU नेता ने अटपटे अंदाज़ में ट्वीट कर की जनता से सतर्क रहने की अपील, LJP ने साधा निशाना, कही ये बात


NMCH के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, पुलिस बल की तैनाती के बाद काम पर लौटे डॉक्टर