सीवान: बिहार के सीवान जिले में बिजली विभाग की लापरवाही ने मां और बेटे की जान ले ली. वहीं, दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला कोठी गांव की है. बताया जाता है कि बीती रात बाला कोठी निवासी अवधेश मांझी की पत्नी इंदु देवी अपने दो बेटे संजीत कुमार और अंकित कुमार के साथ घर में सोई थी.
लोगों ने आगजनी कर किया हंगामा
इस दौरान हाई टेंशन तार उनके घर पर गिर गई, जिससे इंदु देवी और संजीत की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि दूसरा बेटा अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रख आगजनी कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.
अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से दो लोगों की मौत हुई है. हाई वोल्टेज से बिजली की तार पिघलती रही. कई बार बिजली विभाग को फोन करने के बावजूद अधिकारी देखने तक नहीं आए. नतीजतन ये हादसा हो गया. बताया जाता है कि हाई वोल्टेज की वजह से अचानक बिजली की तार पिघल कर एक ही घर के तीन लोगों पर गिर गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई.
इस पूरे मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार बिजली विभाग के जेई को फोन करने के बावजूद किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: उपेंद्र कुशवाहा के सामने आपस में भिड़े JDU कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूसे