बेटे को हॉस्टल भेजना चाहती थी मां, प्लानिंग जानकर बच्चे ने किया कुछ ऐसा कि अब हर तरफ हो रही चर्चा
बच्चे की मां ने पटना के दानापुर स्थित एक आवासीय विद्यालय में सोहैल का नामांकन कराया था. कोरोना काल खत्म होने के बाद बच्चे को मां हॉस्टल भेजना चाहती थी. इसी बात नाराज होकर वो टॉवर पर चढ़ गया.
गोपालगंज: पढ़ाई नहीं करने को लेकर बच्चों की शरारतें तो आपने बहुत सुनी होगी. मगर बिहार के गोपालगंज जिले में पढ़ाई नहीं करने को लेकर बच्चे ने ऐसी शरारत की, कि पूरे गांव के लोग चौंक गए. यहां जब मां ने बच्चे को हॉस्टल जाने को कहा तो वह गुस्से में आकर टॉवर पर चढ़ गया और वहीं से शोर मचाने लगा कि हॉस्टल नहीं जाऊंगा, चाहे जान ही क्यों न देनी पड़े. अब बच्चे की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं गांव का बताया जा रहा है.
सूचना पाकर पहुंचे परिजन
मिली जानकारी अनुसार शरारती बच्चा करीब चालीस फीट की ऊंचाई तक पहुंचने के बाद जोर-जोर से शोर मचाने लगा कि उसे हॉस्टल में पढ़ने नहीं जाना है. अगर ऐसा हुआ तो वो टावर से कूद जाएगा. उसकी आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों ने उसे समझाते हुए नीचे उतरने को कहा. लेकिन वो कूदने की धमकी देता रहा. इधर, सूचना मिलते ही उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसे समझाने में जुट गए. ऐसे में काफी मनाने के बाद परिजन बच्चे को नीचे उतारने में सफल हुए.
पटना में कराया था नामांकन
बता दें कि घटना 21 फरवरी की है. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक टॉवर पर चढ़ा यह लड़का छवहीं गांव के रहने वाले मोहम्मद अली का बेटा सोहैल अली है, जो कक्षा तीसरी का छात्र है और उसकी उम्र महज आठ साल है. बच्चे की मां ने पटना के दानापुर स्थित एक आवासीय विद्यालय में सोहैल का नामांकन कराया था. कोरोना काल खत्म होने के बाद बच्चे को मां हॉस्टल भेजना चाहती थी. इसी बात से वो नाराज था.
यह भी पढ़ें -
पति के खून से पत्नी ने प्रेमी के नए साल को किया था 'रंगीन', पूर्णिया की ये घटना जानकर चौंक जाएंगे आप