UPSC Exam Result 2023: पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया प्रखंड के उत्तरी हुसैनी सुदूर गांव के रहने वाले शिक्षक अमजद अली के बेटे अफजल अली ने सिविल सेवा परीक्षा पास कर जिले को गौरवान्वित किया है. केसरिया प्रखंड के उत्तरी हुसैनी गांव में इस समय खुशी का माहौल है. हो भी क्यों ना इस गांव में पहली बार कोई युवक आईपीएस बनने जा रहा है.
अफजल अली को मिला 574 वां रैंक
यूपीएससी में अफजल अली को 574 वां रैंक मिला है. इसे लेकर गांव के शिक्षकों में भी खुशी की महौल है. अमजद के घर पर बधाइयों का तांता लगा है. दोस्त, रिश्तेदार और पड़ोसी सभी शुभकामनाएं दे रहे हैं. अफजल अली शुरू से ही होनहार छात्रों में से एक थे, जिन्होंने अब अपने प्रखंड सहित जिले और राज्य का नाम भी रौशन किया है. अफजल अली की इस कामयाबी पर लोग मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दे रहे हैं.
'बेहतर तरीके से निभाउंगा जिम्मेदारी'
अफजल अली ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई केसरिया प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी हुसैनी गांव में की. उसके बाद जामिया मिलिया इस्लामिया में कुछ करने के जुनून और 18 घंटे की पढ़ाई की बदौलत उन्होंने सबसे कठिन परीक्षा पास की. उनके शिक्षक पिता अमजद अली ने भी बेटे की सफलता को लेकर खुशी जाहिर की है और अपना सपना पूरा होने की बात कही. वहीं अफजल अली ने बताया कि "तीसरे प्रयास में सफलता मिली है. आईपीएस की ट्रेनिंग करने के बाद जो जिम्मेदारी मिलेगी वो बेहतर तरीके से निभाउंगा"
बिहार के कई युवा यूपीएससी में कामयाब
मंगलवार (16 अप्रैल) को यूपीएससी सीएसई 2023 का रिजल्ट जारी हुआ. जिसमें बिहार के युवाओं ने भी बाजी मारी. हमेशा की तरह इस बार भी बिहार का जलवा बरकरार रहा. बिहार के रहने वाले शिवम कुमार ने यूपीएससी में 19वां रैंक हासिल किया तो मुजफ्फरपुर के सैयद अदील मोहसिन ने 157 वां रैंक, पश्चिम चंपारण के शहंशाह सिद्दीकी ने 762 वां रैंक और बांका के अपूर्व ने 163 वां स्थान हासिल किया है. इस लिस्ट में बिहार के कई कई और नाम भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः एक क्लिक में ऑन-ऑफ होगी घर की बिजली, बिहार के लड़के ने बनाया खास यंत्र, कितने रुपये हुए खर्च?