Animal Bones Recovered In Motihari: बांग्लादेश में राजनीतिक संकट आने के बाद भारत नेपाल सीमा पर भी सुरक्षाकर्मियों की गश्ती बढ़ा दी गई है. यहां हर समय जवान सरहद की निगरानी में जुटे हैं. इसी बीच मोतिहारी के रक्सौल में वर्षो से चल रहे पशु हड्डी तस्करी का खुलासा हुआ है. भारत नेपाल सीमा पर पूर्वी चंपारण जिले के भेलाही थाना से लेकर कुड़वाचैनपुर थाना क्षेत्र तक बॉर्डर पर एसएसबी की तैनाती हमेशा रहती है, फिर भी यहां चोरी छुपे तस्करी का खेल होता है.


कबाड़ दुकान से पशु की हड्डी बरामाद


मंगलवार को एसएसबी ने रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के हरैया थाना क्षेत्र के भरतमही गांव होकर गुजरने वाली तिलावे नदी किनारे संचालित एक कबाड़ दुकान से पशु की हड्डी बरामाद की है, जिसे नेपाल से तस्करी कर लाया गया है. एसएसबी की कार्रवाई की भनक लगते ही कबाड़ दुकानदार संजय चौरसिया घर से फरार हो गया.


जानकारी के अनुसार रक्सौल स्थित एसएसबी 47 बटालियन के सिसवा कैम्प को सूचना प्राप्त हुई कि नेपाल से भारी मात्रा में पशु की हड्डी तस्करी कर लाया जा रहा है, जिसको भारतीय क्षेत्र में भेजा जाना था. सूचना के बाद एसएसबी सिसवा कैंप और हरैया थाना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरैया थाना क्षेत्र के भरतमही गांव में छापेमारी की, जहां दो पिकअप पर लोड करते हुए पशु की हड्डी जब्त की गई.


वहीं पिकअप और कबाड़ दुकान से करीब 70 बोरा से ज्यादा हड्डी जब्त की गई है. साथ ही पिकअप ड्राइवर राजन कुमार पासवान को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ चल रही है. कबाड़ व्यवसायी संजय चौरसिया भरतमही गांव निवासी छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गया है. पुलिस मामले की पूरी जांच में जुटी है. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस


हरैया थाना के पुलिस पदाधिकारी मदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसबी सिसवा कैम्प और हरैया थाना की संयुक्त छापेमारी में भरतमही गांव में संचालित कबाड़ दुकान से पिकअप पर लोड करते पशु हड्डी जब्त की गई है. साथ ही पिकअप ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ जारी है, जिसके बाद पता चल सकेगा इतना भारी मात्रा में पशु हड्डी कहां से लाई गई और कहां ले जाना था. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः Nalanda Accident: नालंदा में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रही युवती सड़क हादसे में जख्मी, भाई की मौके पर मौत