Criminals Looted CSP Operator: पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़बा थाना क्षेत्र में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से अपाची बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना गुरुवार (03 अक्टूबर) की है. बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक चंदन कुमार रामगढ़वा बैंक से पैसा निकाल कर सीएसपी केंद्र के लिए पैसा लेकर जा रहे थे, तभी अपराधियों को भनक लग गई और इसके बाद बदमाशों ने पूरी घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


हथियार के बल पर रुपये जबरन छीने 


जानकारी के मुताबिक अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक चंदन कुमार का बैंक से ही पीछा किया और रास्ते मे रामगढ़वा थाना क्षेत्र के पनटोका मदरसा के करीब घेर कर बंदूक और चाकू दिखाने लगे. उसके बाद हथियार के बल पर दो लाख रुपये जबरन छीन लिए और फिर तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.


इसके बाद घटना की सूचना रामगढ़वा थाना को दी गई. सूचना के बाद रामगढ़वा थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की. वरीय पुलिस पदाधिकारी को भी इस घटना की जानकारी दी गई. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया बैंक के सीएसपी से 2 लाख रुपया की लूट हुई है.


मामले की जांच में जुटी पुलिस 


पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने आगे कहा कि इस घटना में रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के नेर्तृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है. जांच के आदेश दिए गए हैं. जल्द ही अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि मोतिहारी में पिछले महीने 2 सितंबर को भी एक सीएसपी संचालक से ढाई लाख रुपये की लूट की गई थी, जिसकी जांच अभी चल ही रही है कि इसके एक महीने बाद एक और सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. अब देखना ये कि अपराधियों की गिरफ्तारी कब होती है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: कटिहार में तेल से भरी मालगाड़ी में लगी आग, एक नाबालिग बुरी तरह झुलसा