Bihar News: मोतिहारी में देसी कट्टा लेकर स्कूल पहुंचा आठवीं का छात्र, जांच हुई तो पुलिस भी रह गई हैरान
Motihari News: हरसिद्धि थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में छात्र हथियार के साथ पहुंच गया, जहां अन्य बच्चों ने बैग में रखे हथियार को देखकर खूब हल्ला-गुल्ला किया.
Student Reached School With Weapon: मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना के यादवपुर पंचायत के उत्क्रमित राजकीय मध्य विद्यालय यादवपुर में बुधवार (28 अगस्त) को आठवीं का एक छात्र देसी कट्टा लेकर पहुंच गया. वहीं स्कूल के अन्य छात्रों ने जब बैग में रखा देसी कट्टा देखा तो वो डर गए और शोरगुल मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद प्रधानाध्यापक शुरेश राम क्लास रूम में पहुंचे और छात्र के बैग समेत हथियार भी छीन लिया.
प्रधानाध्यापक ने लिया छात्र से हथियार
साथ ही देसी कट्टा लेकर स्कूल आए छात्र के साथ उसके एक अन्य साथी का बैग भी प्रधानाध्यापक ने अपने कब्जे में ले लिया और दोनों छात्र से पूछताछ की गई. हरसिध्दि थाना क्षेत्र में ये तीसरी घटना है, जहां छात्र हथियार के साथ स्कूल पहुंचे हैं. इससे पहले भी एक अन्य छात्र ने कनपटी पर हथियार सटा कर बच्चों को डराया था, तो कभी चाकू के साथ एक छात्र ने स्कूल पहुंच कर अन्य बच्चों को भयभीत किया था.
आज फिर बुधवार को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में छात्र हथियार के साथ पहुंचा, जहां अन्य बच्चों ने बैग में रखे हथियार देख खूब हलागुला किया, जिसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक ने हथियार रखे छात्र के बैग एवं उसके साथी का बैग अपने कब्जे में ले कर स्थानीय थाना को सूचना दी. इसके बाद हरसिद्धि थाना पुलिस स्कूल पहुंची और दोनों छात्र एवं दोनों छात्र के बैग को प्रधानाध्यापक से अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई.
जांच में खिलौना निकला हथियार
वहीं चौंकाने वाली बात ये है कि हथियार की जब चेकिंग की गई तो वो खिलौना निकाला. असली पिस्टल की तरह दिखने वाले इस खिलौने को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. जिसके बाद हरसिद्धि थानाध्यक्ष निर्भय राय ने दोनों छात्र के अभिभावकों को थाना बुलाया और छात्र को समझाने की जिम्मेदारी अभिभावक को सौंपी.
हरसिद्धि थाना निर्भय राय ने बताया की थानाक्षेत्र के यादवपुर स्कूल में हथियार के साथ स्कूल जाने की बात सामने आई तो मौके पर पहुंच दो छात्र के बैग एवं दोनों छात्र को थाना लाई, जिसके बाद हथियार खिलौना निकला है. इस हथियार में फायरिंग पिन के साथ कोई चीजें नहीं हैं. साथ ही वो लकड़ी एवं लोहा का बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: कटिहार में दो मुन्ना भाई समेत तीन गिरफ्तार, दूसरे की जगह पर दे रहे थे सिपाही भर्ती परीक्षा