Fire In Mobile Tower: पुर्वी चम्पारण जिला के घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के बरवाखुर्द गांव में मंगलवार (20 अगस्त) की शाम निजी मोबाइल कंपनी के टावर के वायर केबिन में अचानक आग लग गई. इस कारण पूरा वायर सिस्टम जलकर राख हो गया. आग लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक सारे उपकरण जल कर राख हो गए थे.


सभी उपकरण जलकर राख


आग लगने के कारण वायर केबिन में रखे बैटरी, नेटवर्क आपरेटिंग सिस्टम, वायर, तार आदि जलकर राख हो गया. साथ ही टावर संचालित के लिए लगाए गए सारे सोलर पैनल भी जल गए. टावर को बिजली और सोलर पैनल दोनों से पावर सप्लाई दी जा रही थी. उक्त टावर से अन्य 15 टावरों का कनेक्शन था. आग लगने के कारण पूरे क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या उत्पन्न हो गई हैं.


मोबाइल टॉवर के जलने से करीब 15 टावरों का कनेक्शन अवरुद्ध हो गया है. आग लगने के कारण पूरे क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं हजारों लोगो का मोबाइल नेटवर्क बंद होने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. टॉवर कब चालू होगा ताकि मोबाइल नेटवर्क कार्य करे इसे लेकर लोगों में बेचैनी है.


थानाध्यक्ष ने आग लगने पर क्या कहा?


वहीं घटना में घोड़ासहन थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के बरवाखुर्द गांव में निजी मोबाइल टॉवर में अचानक आग लगी, जिस कारण टॉवर के सभी प्रकार के उपकर के साथ बैट्री सोलर पैनल के साथ जल गए. टॉवर कंपनी के पदाधिकारी से सम्पर्क किया गया है, ताकि जल्द से जल्द मोबाइल टॉवर चालू हो सके. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. 


ये भी पढ़ेंः Rajya Sabha By Elections 2024: बिहार से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे मनन मिश्रा, उपेंद्र कुशवाहा के साथ जाएंगे राज्यसभा