मोतिहारी: शहर के छतौनी थाना अंतर्गत एक डायग्नोस्टिक के संस्थापक डॉ. संजय कुमार से बदमाशों ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. इस मामले में डरे-सहमे चिकित्सक संजय कुमार ने बीते सोमवार (27 मार्च) को थाने में इसकी शिकायत की है. आज मंगलवार को यह खबर सामने आई है. इस मामले में डॉक्टर से पुलिस ने पूछताछ की है. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से डॉक्टर संजय कुमार के परिजनों में भी दहशत का माहौल है.
बताया जाता है कि मामला सामने आने के बाद घटना की सूचना छतौनी थाना ने मोतिहारी के एसपी कांतेश कुमार मिश्र को दी. इसके बाद सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर जांच का आदेश दिया गया. इस मामले में डॉ. संजय ने बताया कि रंगदारी से संबंधित चिट्ठी उनके चेंबर में लैपटॉप को ढकने वाले तौलिए के नीचे लिफाफा से मिला है.
परिवार को जान से मारने की धमकी
पत्र में दो करोड़ रुपये रंगदारी देने की बात कही गई है. रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. डॉ. संजय ने बताया कि जिस चेंबर में पत्र मिला है उसमें मरीज नहीं देखे जाते हैं. यह चिट्ठी किसने भेजी है इसकी कोई जानकारी नहीं है. जिस चेंबर से पत्र मिला है उसमें मरीज और स्टाफ भी आते जाते रहते हैं.
मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक डॉ. कांतेश कुमार मिश्र द्वारा बनाई गई एसआईटी के प्रभारी सदर डीएसपी रंजन कुमार मंगलवार को डॉक्टर के क्लिनिक पहुंचे. जिस चेंबर में पत्र मिला है वहां सीसीटीवी नहीं है. डॉ. संजय ने इस मामले में छतौनी थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में एसपी ने कहा है कि एसआईटी बनाकर जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Patna College Fire: पटना कॉलेज में लगी भीषण आग, लाइब्रेरी की किताबें जलीं, मौके पर पहुंचीं दमकल की 4 गाड़ियां