Motihari Crime News: मोतिहारी की पुलिस ने आफताब आलम हत्याकांड के पीछे की वजह का खुलासा कर दिया है. बीते बुधवार (28 अगस्त) को सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी  जानकारी दी. हत्याकांड की इस घटना में मृतक आफताब आलम (उम्र करीब 35 साल) की पत्नी नाजिनी खातून खुद शामिल थी. प्रेम प्रसंग में ही उसने पति की हत्या कराई है. इसके लिए प्रेमी को कुछ गहने और रुपये भी उसने दिए थे.


इस पूरे मामले में पुलिस ने आफताब की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी ने अपने पति की हत्या अपने प्रेमी से कराई थी इस बात को उसने पुलिस के सामने स्वीकार भी कर लिया. दरअसल बीते चार अगस्त को हत्या की इस घटना को अंजाम दिया गया था. घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बगहा गांव से आफताब का शव मिला था. महिला का प्रेमी रोहित स्कॉर्पियो से घूमने के बहाने आफताब को लेकर गया था. इसके बाद उसने इस कांड को अंजाम दे दिया. शव देखने से पता चल रहा था कि चाकू से गोदकर और ईंट-पत्थर से कूचकर उसकी हत्या की गई है.


प्रेमी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस


बताया जाता है कि नाजिनी खातून के तीन बच्चे हैं. उसका पति विदेश में रहता था. इसी बीच उसका रोहित से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था. ये दोनों शादी भी करने वाले थे. इस बीच पति विदेश से घर आ गया. दोनों को लगा था कि हर बार की तरह आफताब इस बार भी जल्दी विदेश चला जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसी के बाद हत्या का प्लान बना लिया. पुलिस ने नाजिनी खातून की गिरफ्तारी मंगलवार की शाम शेखौना स्थित उसके घर से की है. घोड़ासहन बाजार निवासी प्रेमी रोहित को पुलिस ने घटना की रात ही गिरफ्तार कर लिया था. स्कॉर्पियो को भी पुलिस ने जब्त किया था. 


दोनों के बीच तीन साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग


बताया जाता है कि नाजिनी खातून करीब तीन साल से रोहित से प्यार करती थी. विदेश से आने के बाद आफताब को रास्ते से हटाने के लिए नाजिनी ने अपने प्रेमी रोहित को कुछ नकद और कुछ गहने दिए थे. पति की हत्या के बाद नाजिनी रोहित से शादी करने वाली थी. इस तरह कांड में शामिल दोनों प्रेमी-प्रेमिका अब गिरफ्तार हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें- JP Nadda Bihar Visit: दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे जेपी नड्डा, यहां जानिए BJP के दिग्गज नेता का पूरा कार्यक्रम