Motihari Police Raid At Mini Gun Factory: मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के गांधी मैदान से बीते दिनों तीन युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद निशानदेही पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है, जहां से लोकल निर्मित हथियार और कारतूस भारी मात्रा में बरमाद किया गया. वहीं 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. मंगलवार को सदर एसडीपीओ शिखर चौधरी ने इसकी जानकारी दी. जिले के अलग-अलग थानों में छापेमारी के दौरान चकिया थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर, गोबिंदगंज गंज थाना क्षेत्र के रामपुरवा के साथ कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया जागीर गांव से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.


 मोतिहारी में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा


वहीं चकिया थाना के शास्त्रीनगर गांव में सघन छापेमारी के दैरान मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. मिनी गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में लोकल निर्मित ऑटोमेटिक देसी पिस्टल के साथ कई गोली और मैगजीन बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी सोनू कुमार, अखिलेश राम उर्फ छोटू राम, शिवशंकर राम, रामबाबू कुमार सभी चार अपराधी कोटवा थाना निवासी के साथ दीपक कुमार तुरकौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.


मोतिहारी पुलिस ने 06 ऑटोमेटिक देसी पिस्टल, 73 जिंदा कारतूस, 09 मैगजीन, 03 अर्धनिर्मित मैगजीन, 03 चाकू, 01 मोटसाइकिल, 06 मोबाइल, 01 ग्रैंडर मशीन और साथ में मिनी गन फैक्ट्री में हथियार बनाने के कई उपकरण बरमाद किए हैं. वहीं सदर एसडीपीओ शिखर चौधरी ने जानकारी देते हुए बातया कि आम सूचना के आधार पर मोतिहारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बीते दिनों नगर थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक गांधी मैदान के करीब से तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई.


हथियार खरीदारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी


गोबिंदगंज थाना क्षेत्र के रामपुरवा कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया जागीर के साथ चकिया थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर गांव में मिनी गन फैक्ट्री संचालित हो रही थी, जहां से भारी मात्रा में देसी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. अपराधियों से पूछताछ में जानकारी के अनुसार पुलिस हथियार खरीदारों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: पति ने पत्नि और दो बच्चों की खंती से काटकर की निर्मम हत्या, गांव में सनसनी