Motihari Prisoner Died: मोतिहारी के झरोखर थाना में गिरफ्तार एक युवक की गुरुवार (20 जून) को संदिग्ध मौत हो गई. ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर थानेदार पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं शिकरहना एसडीपीओ कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचें, जहां लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. थाना कस्टडी में मौत हुए युवक की पहचान झरोखर थाना क्षेत्र के आठमुहान गांव निवासी नानक कुमार पिता बद्री राय के रूप में की गई है.
बाइक चोरी के आरोप में हुआ था गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार झरोखर थाना क्षेत्र के आठमुहान गांव निवासी नानक कुमार का विवाद पुर्व से चौकीदार से चल रहा था. इसी बीच बुधवार को नानक कुमार अपने बहन की शादी का निमंत्रण कॉर्ड का वितरण करने के लिए रिश्तेदार की बाइक मांग कर लाया था, जिस बाइक से नानक कुमार अपनी बहन की शादी का निमंत्रण कार्ड वितरण करने निकला था. इसी बीच आठमुहान गांव का चौकीदार अनजान बाइक देख चोरी की बाइक समझ नानक कुमार को पकड़ थाना ले गया और थानाध्यक्ष के मेल से हाजत में बंद कर दिया.
शिकरहना एसडीपीओ ने बताया कि नानक कुमार को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया था. गुरुवार की सुबह हाजत में उसने आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष और चौकीदार की पिटाई से मौत हुई है. इस मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
चौकीदार से चल रहा थी अदावत
घटना में मृतक के भतीजे रविन्द्र कुमार ने बातया कि श्मसान की जमीन को लेकर गांव के चौकीदार रामसोगार्थ से विवाद चल रहा है, जिस अदावती को लेकर बाइक के साथ नानक कुमार को पकड़कर झरोखर थाना लेजाकर हाजत में बंद किया और थानाध्यक्ष एवं चौकीदार ने मिलकर जमकर पिटाई की जिस कारण हमारे चाचा नानक कुमार की मौत हुई है. रविन्द्र कुमार ने कहा कि बुधवार को रात में घर से खाना ले गए तो हमारे चाचा ने बताया कि बहुत पिटाई कर रहा है. साथ ही दांत लग रहा था तो थानाध्यक्ष से मिलने गए तो झाड़ कर भगा दिए.
वहीं पुलिस के द्वारा पकड़ी गई बाइक को चोरी का बाइक बातया जा रहा है, जिस बाइक के बारे के मृतक के भतीजा रविन्द्र कुमार ने बातया कि रिश्तेदार का बाइक है. बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए मांग कर लाया गया था. उसका कागजात बुधवार की संध्या में थानाध्यक्ष को दिया गया फिर भी थानाध्यक्ष ने कहा की चोरी का बाइक है. ये बाइक चोर है, इसने कई बाइक की चोरी की है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बेऊर जेल भेजे गए लालू यादव के साले साधु यादव, जानें किस मामले में मिली सजा