Ranu Gupta Success In UPSC: 'नीयत साफ हो जिनकी उनके कदमों में जमी होती है, आसमां में उड़ने वालों को कब सितारों की कमी होती है.' कुछ ऐसा ही एक सितारा रक्सौल में मंगलवार को दिखा, जब रक्सौल के कस्टम रोड निवासी संजय गुप्ता के पुत्र रानू गुप्ता ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाई. इन्हें 536वां रैंक प्राप्त हुआ है.


रानू गुप्ता यूपीएससी की परीक्षा में लाए 536 रैंक


रानू गुप्ता पवन गुप्ता के भतीजे हैं. इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 536 रैंक प्राप्त किया है. रानू तमिलनाडु के वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग करने के बाद फिलहाल बैंगलुरु में जॉब कर रहे थे. साथ ही साथ यूपीएससी की तैयारी में लगे थे. इसी बीच मंगलवार को जब रिजल्ट प्रकाशित हुआ तो उन्हें 536 रैंक प्राप्त हुआ. उन्हें आईपीएस रैंक मिल सकता है.


माता-पिता और गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय 


इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और गुरुजनों के साथ अपने मित्रों को दिया है. इस सफलता के बाद रिश्ते में मामा डॉ. हजारी प्रसाद गुप्ता के साथ शहर के हजारों लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामना दी है. उन्होंने कहा कि आज फिर एक बार रक्सौल ने अपना लोहा मनवाया है और यह साबित किया है कि आज भी रक्सौल में छात्र के रूप में यहां से हीरा निकलता है. 


बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने 16 अप्रैल को यूपीएससी सीएसई 2023 का रिजल्ट जारी किया. इस बार लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने पूरे देश में पहले स्थान हासिल किया. वहीं बिहार के युवा भी पीछे नहीं रहे और हमेशा की तरह इस बार भी उनका जलवा रहा. बिहार की लिस्ट देखें तो शिवम कुमार ने 19वां रैंक हासिल किया है. मुजफ्फरपुर के सैयद अदील मोहसिन ने 157 वां रैंक, बांका के अपूर्व ने 163 और पश्चिम चंपारण के शहंशाह सिद्दिकी ने 762वां रैंक हासिल किया है. इसके अलावा कई अन्य जिलों के युवाओं ने भी इस बार यूपीएससी में कामयाबी हासिल की है.


ये भी पढ़ेंः UPSC CSE Result 2023: बिहार के युवाओं ने मारी यूपीएससी में बाजी, शिवम, तालिब, अपूर्व समेत कई युवा कामयाब