मोतिहारी: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गैस एजेंसी में घुसकर बदमाशों ने गुरुवार (30 मार्च) की शाम हथियार के बल पर लूटपाट की. बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और बंदूक दिखाकर 75 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 40 से 45 सेकेंड में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. एक बदमाश बाइक लेकर एजेंसी के बाहर खड़ा रहता है जबकि दो बदमाश अंदर लूटपाट करने के लिए आते हैं. एजेंसी में काउंटर पर बैठे युवक को हथियार दिखाकर डराया गया. इसके बाद युवक ने डर से पैसे निकालकर दे दिए.
पुलिस ने शुरू की छानबीन
इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की गई है. गैस एजेंसी के मालिक ने बताया है कि 75 हजार रुपये की लूट हुई है. लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. घटना में एक ही बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आते दिखे हैं. उन्हें चिह्नित कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
एजेंसी के मालिक ने नहीं दिया है आवेदन
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर गैस एजेंसी के मालिक राजमोहन सिंह की तरफ से अभी कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कहा कि सीसीटीवी में दिख रहा है कि लाल गमछा लेकर बदमाश आए थे. इसी लाल गमछा में रुपये को बांध कर बदमाश फरार हो गए. एजेंसी में बैठे युवक पर हथियार तानी गई थी. उसने डर से जो भी रुपये थे वो दे दिए.
यह भी पढ़ें- Bihar Legislative Council Voting Today: बिहार विधान परिषद की 5 सीटों पर वोटिंग जारी, जानिए किसके बीच है टक्कर