Motihari Crime: जमीन की खातिर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, हत्या में बहू और पोते ने भी दिया साथ
Land Dispute: जमीन विवाद में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी और फिर परिवार के साथ फरार हो गया. मामले पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
![Motihari Crime: जमीन की खातिर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, हत्या में बहू और पोते ने भी दिया साथ bihar motihari Son beat his father to death for land ann Motihari Crime: जमीन की खातिर बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, हत्या में बहू और पोते ने भी दिया साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/19/cc07b821fe12668b951362e4cb93526417188142330311008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Motihari Man Murder: पूर्वी चंपारण जिला के राइटोला गांव में बुधवार (19 जून) को एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शम्भूचक पंचायत के वार्ड नंबर 10 का है, जहां अपने ही पिता से घरारी के जमीन विवाद में कलयुगी पुत्र अरुण सिंह ने अपने पिता 70 वर्षीय पिता वशिष्ठ सिंह की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जमीन विवाद को लेकर शुरू हुआ था झगड़ा
घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शम्भूचक पंचायत के राइटोला गांव के पिता पुत्र में विवाद के बाद बुजुर्ग पिता की पुत्र ने इतनी पिटाई कर दी कि पिता की मौत घटनास्थल पर ही गई. मामला जमीन विवाद को लेकर शरू हुआ. पुत्र और पिता में कहा सुनी होते-होते गाली गलौज शुरू हुई फिर मारपीट में पुत्र अरुण सिंह अपने बेटे विवेक कुमार व पत्नी अर्चना देवी के साथ मिलकर पिता की पिटाई कर दी.
कलयुगी पुत्र पिता को मौत के घाट उतारने के बाद अपने परिवार के साथ फरार हो गया. मृतक के छोटे पुत्र रत्नेश कुमार की सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके पाटीदार संजय सिंह को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ कर रही है. वहीं इस घटना के बाद गांव के लोग बेटे को गलत ठहरा रहे हैं, जिसने जमीन की खातिर पिता को पीट-पीटकर मार डाला.
'आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी'
घटना के संबंध में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस मामले में उनके पाटीदार संजय सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मामला हत्या का है जिस पर सख्त कार्रवाई कर दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Nawada Crime: नवादा में जेडीयू नेता की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, भाई बुरी तरह घायल, वाहन भी क्षतिग्रस्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)