Motihari SHO Suspended: बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन दूसरी ओर अवैध तरीके से इसकी खरीद-बिक्री भी जारी है. शराब पीने वाले तो पी ही रहे हैं लेकिन जिन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि प्रदेश में हर हाल में शराबबंदी कानून का पालन कराएं वही पुलिस वाले खुद होम डिलीवरी मंगाकर लाल पानी का मजा ले रहे हैं. मामला बिहार के मोतिहारी जिले का है. मलाही थानाध्यक्ष विनीत कुमार का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें फोन पर शराब को लेकर बातचीत हो रही है. इस पर एसपी ने एक्शन ले लिया है.
नीचे पढ़ें शराब तस्कर और थानेदार में क्या बातचीत हुई
गुड्डू- गुड्डू बोल रहे हैं सर..!
थानेदार- हां बोलो...
गुड्डू- मुशहरी टोला के आगे हरिशकर यादव नहीं है... वहीं पे दारू लेने आए हैं, पैसा हमारे पास कैश नहीं है 200 रुपया...
थानेदार- अंग्रेजी बेचता है कि हिंदी...
गुड्डू- फ्रूटी
थानेदार- फ्रूटी...
गुड्डू- 200 रुपया इसी नंबर पर कर दीजिए न फोन पे...
थानेदार- आके ले ले हमसे...
गुड्डू- इधर आए थे हम... फिर वहां पे कहां पे आएं...
थानेदार- अरे तो फोन-पे तोन-पे हम लोग नहीं न चलाते हैं...
गुड्डू- अब आपके पास आएं...?
थानेदार- आएगा तबे न लेगा...
गुड्डू- कहां थनवे (थाना) पर हैं?
थानेदार- ई केकर नंबर है?
गुड्डू- अब हमारे में रिचार्ज नहीं है किसी-किसी का नंबर लेकर साइड में हट कर फोन कर रहे हैं... अब क्या करें
थानेदार- आओ ले जाओ...
गुड्डू- ठीक है थनवे पर आ रहे हैं... रुमे में रहिए
एसपी ने मलाही थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड
ऑडियो वायरल होने के बाद मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस पर संज्ञान लिया. मामले की जांच की जिम्मेदारी अरेराज डीएसपी रंजन कुमार को दी और 24 घंटे में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा. सोमवार की शाम डीएसपी ने रिपोर्ट सौंप दी. जांच में वायरल ऑडियो की पुष्टि की गई है. इसके बाद अब मंगलवार (15 अक्टूबर) को एसपी स्वर्ण प्रभात ने मलाही थानाध्यक्ष विनीत कुमार पर एक्शन लेते हुए शराब खरीदने के मामले में निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Begusarai News: बेगूसराय में कई राउंड फायरिंग, किसी को लगी गोली तो किसी को चोट, 4 लोग जख्मी, क्या है विवाद?