Motihari Crime: मोतिहारी में भाई ने दी बहन को खौफनाक सजा, 25 बार चाकू से गोदा और मार डाला, कहा- 'इज्जत का था सवाल'
Brother Killed Sister: घर की इज्जत की खातिर एक भाई ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर अपनी बहन की हत्या कर दी. बाद में पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूला. मामले में पुलिस ने दो लोगों को जेल भेजा है.
Brother Killed Sister In Motihari: मोतीहारी जिले के घोरासहन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती का शव 7 जून को घर से करीब 200 मीटर की दूरी से बरमाद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए रविवार (30 जून) को खुलासा किया है. 25 बार चाकू मार सूफियाना की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके सगे भाई और फुफेरे भाई ने मिलकर की थी. इस हत्याकांड में अब पुलिस ने मृतका के सगे भाई और फुफेरे भाई को जेल दिया है.
बहन को मारकर घर से कुछ दूरी पर फेंका
जानकारी के अनुसार जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में 6 जून को रिजवान ने अपने रिश्तेदारों की मदद से अपने सगी बहन की हत्या 25 चाकू गोदकर की और घर से कुछ दूरी पर फेंक दिया. हत्याकांड में घोरासहन पुलिस ने 7 जून को शव को बरमाद कर सिंगरहिया गांव निवासी सूफियाना खातून के रूप में कर कानूनी करवाई में जुट गई. पुलिस ने स्कॉट डॉग की टीम बुलाई और जांच कराई, परन्तु कोई सफलता नहीं मिली.
इसके बाद ढाका एसडीपीओ अशोक कुमार ने मामले में अनुसंधान शुरू किया. मामले में परिजनों से पूछताछ के दौरान शंका के आधार पर मृत युवती सूफियाना खातून के भाई रिजवान को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद पूरा मामले का खुलासा हो गया. मृतका के भाई रिजवान ने पुलिस को बातया कि हमरी बहन की शादी हो गई थी जो शादी तोड़कर घर पर रहती थी. कई लड़कों के साथ वो अवैध संबंध बनाती थी.
'हमारी इज्जत तार-तार हो रही थी'
मना करने के बाबजूद नहीं मानती थी. गांव के कई लड़के आते जाते रहते थे. कई को रंगे हाथ पकड़ने के बाबजूद नहीं मानी. समाज में हमारी इज्जत तार-तार हो रही थी, जिसके बाद गुस्सा में अपने बहन को अपने फुफेरे भाई आजम आलम के साथ मिलकर चाकू गोदकर हत्या कर दी. कहीं से हम पकड़े न जाएं इसको लेकर शव घर से कुछ ही दूरी फेंक दिया.
वहीं, घटना का खुलासा करते हुए ढाका एसडीपीओ अशोक कुमार ने बातया कि सूफियाना खातून की हत्या में सगे भाई रिजवान ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. हत्या कांड में रिजवान के गांव के ही फुफेरे भाई आजम आलम ने सहयोग किया था. इस घटना में दोनों को गिरफ्तार कर अभियुक्त को रविवार को जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: समस्तीपुर में डबल मर्डर, बदमाशों ने CSP कर्मी और महिला कस्टमर को मारी गोली