Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी में पति से किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद एक महिला ने जहर खा लिया. गुस्से में आकर महिला ने अपने दो बेटियों को भी जहर दे दिया. इससे तीनों की मौत हो गई. पूरा मामला मलाही थाना क्षेत्र के ममरखा गांव का है. बीते गुरुवार (12 सितंबर) को हुई इस घटना के बाद महिला का पति फरार है. हालांकि विवाद किस बात को लेकर हुआ था यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.


बताया गया कि ग्रामीणों के सहयोग से महिला और बच्चों को इलाज के अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टर ने मां और एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया. वहीं कुछ देर बाद इलाज के दौरान दूसरी बच्ची की भी मौत हो गई. मृतकों की पहचान भोला राम की पत्नी सुभावती देवी (करीब 35 साल), परी कुमारी (करीब 05 साल) और उजाला (करीब 03 साल) के रूप में की गई है. इस घटना के बाद महिला का पति भोला राम फरार है.


पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव


मलाही थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि ममरखा गांव में भोला राम और उसकी पत्नी सुभावती देवी के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद महिला ने अपने दो बच्चियों को जहर खिलाकर खुद भी खा लिया. इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने महिला और एक बेटी परी कुमारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी बेटी उजाला का कुछ देर इलाज हुआ लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पति भोला राम फरार हो गया है. उसकी तलाश जारी है.


उधर ममरखा मलाही पंचायत समिति के सदस्य सह अरेराज उप प्रमुख माधो सिंह ने बताया कि भोला राम शराबी था. उसके चलते पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. खाने-पीने में दिक्कत आ रही थी. ऐसे में विवाद होता रहता था. उन्होंने पति पर पिटाई करने का भी आरोप लगाया. हालांकि पति की गिरफ्तारी और पुलिस की पूछताछ में मामला और स्पष्ट हो सकेगा.


यह भी पढ़ें- Araria News: अररिया में 'रहस्यमयी' बीमारी से 5 मौतों के कारणों का नहीं चला पता, अब तक की जांच में क्या आया?