Motihari Villagers Caught Driver: पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में रविवार की देर शाम हत्या करके स्काॅर्पियो गाड़ी से शव को फेंकते ग्रामीणों ने देख लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने शोर माचाया तो अन्य ग्रामीणों ने बाइक और चार चक्का से पीछा किया. घोड़ासहन थाना क्षेत्र के गुरमिया गांव में स्काॅर्पियो ड्राइवर को पकड़ लिया गया. उसके बाद बाइक से गांव लाया गया. पकड़े गए ड्राइवर को चिरैया थाना क्षेत्र के दीपही पंचायत के पूर्व सरपंच विनोद प्रसाद की अभिरक्षा में रखा गया और फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
चालक को पकड़ा अन्य अपराधी हुए फरार
वहीं सूचना मिलते ही चिरैया और घोड़ासहन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की. ग्रामीण ने स्काॅर्पियो चालक को खदेड़े जाने और स्काॅर्पियो के भगाने के क्रम में रास्ते में कई लोगों की बाउंड्री में टक्कर मारी तो कहीं नाले में फंसे. अन्ततः घटनास्थल से तीन किलोमीटर की दूरी पर घोड़ासहन थाना क्षेत्र के गुरमिया गांव में चालक की गाड़ी कीचड़ में जा फंसी, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा. अंधेरे का लाभ उठाकर अन्य अपराधी भाग निकले.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घोड़ासहन थाना क्षेत्र के शेखौना गांव के महाजन टोला निवासी आफताब आलम को चाकू से गोदकर हत्या कर स्कॉर्पियो से शव ले जाकर घोड़ासहन थानाक्षेत्र के बगहा पोखर के पास शव फेंका जा रहा था, तभी ग्रामीणों की नजर पड़ी, जिसके बाद ग्रामीणों ने हल्ला माचाया तो अन्य ग्रामीणों ने आगे से घेरना शुरू किया कई बाइक और चार चक्का से पीछा किया गया.
हत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बारे घोड़ासहन थानाध्यक्ष शम्भू मांझी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के बगहा गांव के पोखर के पास स्कॉर्पियो गाड़ी से शव फेंका जा रहा था, तभी ग्रामीणों की नजर पड़ी. पकड़े गए स्कॉर्पियो ड्राइवर की पहचान घोड़ासहन बिर्ता चौक निवासी रोहित कुमार के रूप में की गई है. वहीं मामले में घोड़ासहन थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजेने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बेतिया में डीएम ने ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों से लिया फीडबैक