गया: माउंटेन मैन दशरथ मांझी की बेटी लौंगी देवी का शुक्रवार को पैतृक घर में निधन हो गया. वह 70 वर्ष की थीं और काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. ऐसे में बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई है. गहलौर स्थित पंचायत भवन के समीप प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया. ज्ञात हो कि नवंबर महीने में लौंगी देवी अपने घर के आंगन में गिर गई थीं, जिससे उन्हें चोट लगी थी. उसी समय से वह बीमार चल रही थीं और उन्हें एनीमिया था.


इधर, दशरथ मांझी की बेटी के निधन पर CM नीतीश ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'माउंटेन मैन दशरथ मांझी जी की पुत्री लौंगी देवी जी का निधन दु:खद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.' दशरथ मांझी के परिवार को हुए इस नुकसान पर बिहार मुख्यमंत्री के कार्यालय से भी नोट जारी किया गया है.


इस संबंध में मोहडा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी शंभू चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पहले लौंगी देवी के बीमार होने की जानकारी मिलने पर गया जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने उन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए अनुदान नारायण मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था, वहां से विशेष इलाज के लिए उन्हें पटना भेजा जा रहा था. लेकिन उनके परिजन उन्हें गांव लेकर चले आए. तब से वह घर पर ही थीं और कल उनका निधन हो गया. दाह संस्कार की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई थी.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: तेजस्वी को पटना प्रशासन ने नहीं दी गांधी मूर्ति के पास संकल्प लेने की अनुमति, नियमों का दिया हवाला

Bihar Politics: क्या फिर एक बार CM नीतीश से हाथ मिलाएंगे RLSP सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा?