VIDEO: चिराग पासवान ने की घायल युवक की मदद, बीच सड़क पर रोकी गाड़ी, एस्कॉर्ट वाहन से भेजा अस्पताल
Chirag Paswan: चिराग पासवान गया से पटना लौट रहे थे. इसी दौरान उन्हें नौबतपुर में घायल युवक दिखा. चिराग पासवान पहले भी इस तरह से सड़क पर रुककर मदद कर चुके हैं.
Chirag Paswan News: केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान ने बीच सड़क पर घायल युवक की मदद कर उसकी जान बचाई है. घायल युवक को देख चिराग पासवान ना सिर्फ रुके बल्कि एस्कॉर्ट वाहन से उसे इलाज के लिए अस्पताल भी भिजवाया. पूरा मामला पटना से सटे नौबतपुर का है. बीते बुधवार (27 नवंबर) की रात चिराग पासवान गया से पटना लौट रहे थे. इसी दौरान उन्हें नौबतपुर में घायल युवक दिखा. इसके बाद वे मदद के लिए उतर गए.
घायल युवक की मदद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि चिराग पासवान ने कैसे मानवता दिखाते हुए रात में युवक की मदद के लिए खुद ही जुट गए हैं. चिराग पासवान खुद उस व्यक्ति को उठाकर गाड़ी में बैठा रहे हैं. यह घटना रात करीब 9 बजे के आसपास की है. गया से पटना लौटने के क्रम में चिराग पासवान ने देखा कि नौबतपुर के पास सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति पड़ा हुआ है. रात के चलते उसकी मदद के लिए शायद कोई नहीं रुका होगा तो वे खुद ही उतर गए.
अस्पताल में एडमिट कराएं... थाने को फोन करें
घटनास्थल पर रुकते ही सांसद चिराग पासवान ने काफिले की एक गाड़ी में युवक को बैठाया. घायल शख्स के साथ चिराग ने अपने आदमी को भी भेजा. उन्होंने अपने लोगों से कहा कि सबसे पहले घायल व्यक्ति के मोबाइल से उनके घर का नंबर देखकर घर वालों को फोन करें और जो भी सबसे पहले अस्पताल में मिले उससे घायल को एडमिट कराएं. उन्होंने लोकल थाने को फोन करने के लिए कहा.
Patna: Union Minister Chirag Paswan assisted a young man who met with an accident in Naubatpur while traveling from Gaya to Patna. He provided immediate help by placing the injured youth in an escort vehicle and sending him to the hospital for first aid pic.twitter.com/RZd4fSswkV
— IANS (@ians_india) November 27, 2024
पहले भी इस तरह मदद कर चुके हैं चिराग पासवान
हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब चिराग पासवान ने इस तरह सड़क पर रुककर किसी घायल व्यक्ति की मदद की हो. इसके पहले भी वे राह चलते घायलों की मदद कर चुके हैं. बीती रात हुई इस घटना में जब चिराग पासवान ने रुककर मदद की तो कुछ लोग पीछे से कहने लगे, "अगले मुख्यमंत्री चिराग भैया ही होंगे. कोई गाड़ी वाला या कोई दूसरा व्यक्ति यहां नहीं रुक रहा था, चिराग भैया किसी को देखकर मदद के लिए आ जाते हैं."
यह भी पढ़ें- LJP Foundation Day: आज लोजपा का 24वां स्थापना दिवस, चिराग पासवान ने की बड़ी तैयारी, पशुपति पारस का भी अलग प्लान