Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली में भूकंप के झटकों के बाद आई गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
Earthquake in Delhi NCR: सोमवार की सुबह आए भूकंप के झटकों के महसूस होने की बात की जाए तो इसका केंद्र दिल्ली का धौला कुआं था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है.

Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार (17 फरवरी) की सुबह करीब 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. लोग घरों से बाहर तक निकल गए. इस भूकंप के झटकों के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया आई है. गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सोमवार की सुबह एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ये भूकंप काफी डरावना था. महादेव सबको सुरक्षित रखें.
कहां-कहां महसूस किए गए भूकंप के झटके?
सोमवार की सुबह आए भूकंप के झटकों के महसूस होने की बात की जाए तो इसका केंद्र दिल्ली का धौला कुआं था. धौला कुआं के पास बने झील पार्क के नजदीक केंद्र बिंदु बताया जा रहा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है. दूसरी ओर यूपी के मुरादाबाद, मथुरा, सहारनपुर, अलवर और आगरा तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इतना ही नहीं बल्कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र, कैथल और हिसार तक लोगों ने झटका महसूस किया है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह 5:36:55 बजे रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता वाला भूकंप नई दिल्ली में आया. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी. इसका केंद्र नई दिल्ली में जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई पर था. यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. बताया गया कि गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के चलते दिल्ली-एनसीआर में इसे ज्यादा महसूस किया गया है.
कैसा था लोगों का रिएक्शन?
दिल्ली एनसीआर के लोगों ने इस भूकंप के झटकों को महसूस किया है. कहा कि भूकंप बहुत तेज आया है. एक दुकानदार ने कहा कि पहले मुझे ऐसा लगा कि आसपास में कोई गाड़ी टकराई है. फिर दो-तीन लोगों ने भूकंप के बारे में पूछा तो मुझे भी एहसास हुआ कि कछ झटका लगा है. एक दूसरे शख्स ने कहा कि मेरे पैर कांपने लगे थे.
यह भी पढ़ें- 'भूकंप से सहमे लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किए डरावने अनुभव, ‘मेरी नींद उड़ गई, पूरी बिल्डिंग हिल गई'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
