Manoj Jha On JDU Minister Jama Khan: 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार से जेडीयू ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है, अब केंद्र में सरकार बनाने में नीतीश कुमार की अहम भूमिका होगी. इस बीच जेडीयू कोटे के मंत्री जमा खान ने नीतीश कुमार को ही पीएम बनाए जाने की मांग कर दी है. मंत्री जमा खान की मांग का आरजेडी ने भी समर्थन किया है. आरजेडी सांसद मनोज झा बोले नीतीश में किस बात की कमी है.
जमा खान की मांग पर बोले मनोज झा
सांसद मनोज झा ने कहा कि सरकार बनाने की संभावनाओं के द्वार बंद नहीं हुए हैं. इंडिया गठबंधन यहां तक पहुंचा है. इंडिया गठबंधन की नींव तो नीतीश ने ही रखी थी.मनोज झा ने कहा कि नीतीश और तेजस्वी एक ही फ्लाइट से गए हैं, प्लेन में मिले. आगे पीछे बैठे हैं. इस पर हंगामा क्यों हो रहा है? नीतीश तेजस्वी साथ काम कर चुके हैं. तेजस्वी का एक भी बाइट ऐसा दिखा दीजिए जिसमें नीतीश के लिये आदर सम्मान की बात न हो. बहुत सारी परसनल चीज भी इन दोनों परिवारों में है. रिश्ते को लोग समझ नहीं पा रहे.
मनोज झा ने ये भी कहा कि एनडीए में भी नरेंद्र मोदी से योग्य कई लोग हैं, जो इस देश को गांधी, लोहिया, कर्पूरी के सपने पर आगे ले जा सकते हैं. नीतीश भी बेहतर विकल्प हैं. पीएम मोदी ने बाड़ को इतना नीचे कर दिया है कि नीतीश और चंद्र बाबू नायडू इस बाड़ को ऊपर ले जाएंगे. यह मेरा ऑब्जर्वेशन है. नीतीश और चंद्र बाबू नायडू डिक्टोरियल पॉलिटिक्स में कभी सहज नहीं हो सकते. तंत्र किसी व्यक्ति के कब्जे में हो उससे यह सहज नहीं हो सकते. आने वाले दिनों में देश बहुत अच्छी तस्वीर दिख सकता है.
आरजेडी सांसद ने कहा कि 32 सीट बीजेपी बहुमत से दूर है. नरेंद्र मोदी की जगह कोई दूसरा व्यक्ति होता तो इस्तीफा देता और कहता कि नया नेता चुन लो, लेकिन नरेंद्र मोदी इस्तीफा नहीं देंगे. उनको तंत्र पर कब्जा करना है. सीबीआई, ईडी, आईटी को साधने की कोशिश की जाती थी. सब पर विराम लगेगा. बीजेपी के खिलाफ जनता का मैंडेट है.
नीतीश के मंत्री की क्या है मांग
बता दें कि जेडीयू कोटे के मंत्री जमा खान ने कहा कि नीतीश को पीएम बनाया जाए. उन्होंने कहा है कि एनडीए के अन्य सहयोगी दल भी यही चाहते हैं कि नीतीश पीएम बनें. बीजेपी का भी एक खेमा नीतीश को पीएम बनाना चाहते हैं. नीतीश प्रधानमंत्री बनेंगे तो कई और अन्य दल भी एनडीए में आ जाएंगे. नीतीश का लंबा अनुभव है. जात नहीं जमात की बात करते हैं. उनको दिल्ली में बैठना चाहिए. देश का तेजी से विकास होगा.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections Result: बिहार में RJD का कहां-कहां खुला खाता? Congress किन-किन सीटों पर जीती? पढ़ें पूरी खबर