Rupauli Byelection: रुपौली विधानसभा उपचुनाव अब बेहद दिलचस्प हो गया है. पप्पू यादव की एंट्री ने कई समीकरणों को हवा दे दी है. अब तक अटकलों के भंवर में फंसा पप्पू यादव का समर्थन अब स्पष्ट हो गया है. उन्होंने रुपौली की जनता से हाथ जोड़कर प्रार्थना की है कि बीमा भारती को उपचुनाव में जितवाएं और उनके साथ खड़े रहें. ये वही पप्पू यादव हैं, जो लोकसभा चुनाव में बीमा भारती के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े थे.
पप्पू यादव ने हाथ जोड़कर माफी मांगी
पप्पू यादव ने उपचुनाव के प्रचार प्रसार के आखरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट कर दिया है कि उनका समर्थन आरजेडी की बीमा भारती के लिए है. पप्पू यादव ने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि यदि कोई गलती महागठबंधन की प्रत्याशी से हुई है तो मैं माफी मांगता हूं. रुपौली में चुनाव के बाद मैं काम करूंगा. कांग्रेस की विचारधारा का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस समर्थित जो भी प्रत्याशी हैं, उसे पप्पू यादव और उनके कार्यकर्त्ताओं का साथ है.
दरअसल सोमवार को रुपौली में उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार थम जाएगा. इससे ठीक पहले पप्पू यादव ने अपना पत्ता खोल दिया है. पूर्णिया से लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव और बीमा भारती आमने-सामने चुनाव लड़ रहे थे. दोनों एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष कर रहे थे, लेकिन आज उन्होंने खुला समर्थन देते हुए कहा कि रुपौली की जनता अपनी बेटी को जिताइए. अगर किसी तरह की गलती भी हुई होगी तो उसको क्षमा कर दें.
रुपौली का विकास करने का किया वादा
उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव के बाद पप्पू यादव रुपौली का विकास करेगा. पप्पू यादव ने कहा कि वह कांग्रेस की आईडियोलॉजी के साथ हमेशा रहे हैं और आगे भी रहेंगे. कांग्रेस का जिसका समर्थन होगा वह भी उसी को समर्थन करेंगे. इधर प्रचार प्रसार के आखरी दिन रुपौली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे हैं, इसके ठीक पहले पप्पू यादव का बीमा भारती को खुला समर्थन राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया
ये भी पढ़ेंः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संभाली बिहार चुनाव की कमान, पटना में होने वाली BJP बैठक में होंगे शामिल