Bihar Politics: 'हमाम में सभी नंगे हैं, मामले की जड़ में जाना जरूरी', NEET मामले में पप्पू यादव ने कर दी ये बड़ी मांग
MP Pappu Yadav: पप्पू यादव ने कहा कि नीट मामले में तेजस्वी यादव पर आरोप क्यों? किसी का नाम लेने से किसी पर आरोप नहीं लग जाता. फोटो तो किसी की भी किसी के साथ हो सकती है.
MP Pappu Yadav Demand: बिहार से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार (25 जून) को लोकसभा में संसद पद की शपथ ली. साथ ही नीट पेपर लीक मामले को लेकर संसद में नारेबाजी भी की. उसके बाद एबीपी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि नीट मामले में डायरेक्टर जनरल सुबोध सिंह पर एफआईआर और उसकी गिरफ्तारी हो. जरूरी है जड़ में जाना, क्योंकि हमाम में सभी नंगे हैं.
तेजस्वी यादव पर लगे आरोप को बताया गलत
पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव पर लग रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पर आरोप क्यों? किसी का नाम लेने से किसी पर आरोप नहीं लग जाता. फोटो तो किसी की भी किसी के साथ हो सकती है. अगर पीए का इंवॉल्वमेंट है तो गिरफ्तार करो फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल करो. वहीं स्पीकर बनाए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हम कांग्रेस के साथ हैं. हम शुरू से ही कांग्रेस के साथ उन्होंने दावा किया कि स्पीकर के चुनाव के बाद नीतीश की पार्टी टूट जाएगी.
'री-नीट' लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर शपथ ली
इससे पहले बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव मंगलवार को 'री-नीट' लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर संसद थे और उन्होंने नीट-यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित करने की मांग की थी. इसी शर्ट में उन्होंने संसद की सदस्यता की शपथ भी ली. शपथ के बाद परीक्षा दोबारा आयोजित करने की भी मांग की, लेकिन उनके बयान को रिकॉर्ड से हटा दिया गया.
शपथ ग्रहण के बाद पप्पू यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि संसदीय जीवन की एक और पारी शुरू हो गई है. उद्देश्य है कि पूर्णिया पूरे बिहार में सेवा, न्याय और विकास की राजनीति का आदर्श बने. पोस्ट कर उन्होंने बताया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मांग की है. बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़े थे. जीत के पहले बाद में भी वो काफी चर्चा में है. पप्पू यादव देश और बिहार के तमाम मुद्दों पर जोरदार आवाज उठाते हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: EOU ने CBI को हैंडओवर किए नीट पेपर लीक मामले के कागजात, अब सीबीआई करेगी पूरे कांड की जांच