Pappu Yadav Demand Security: सांसद पप्पू यादव ने भारत सरकार से सुरक्षा घेरा को बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने सोमवार (28 अक्टूबर) को भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह को सुरक्षा देने के लिए पत्र लिखा है. दरअसल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जरिए दी गई धमकी को संज्ञान में लेते हुए पप्पू यादव ने सुरक्षा घेरा को बढ़ाने की मांग की है. सांसद ने पत्र में लिखा है कि मुझे कई बार धमकियां मिलती रही है.
'बिहार सरकार सक्रिय नहीं है'- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने लिखा है कि बिहार सरकार सक्रिय नहीं है. लगता है मेरी हत्या के बाद लोकसभा एवं विधानसभा में शोक संवेदना जताने के लिए सक्रिय होंगे. पप्पू यादव ने पत्र में लिखा अगर ऐसा नहीं हुआ तो मेरी हत्या कभी भी हो सकती है. फिर इसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार और बिहार सरकार की होगी. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति को एक ट्वीट के कारण धमकी मिल रही है. इतनी धमकी के बाद भी मैं मुंबई गया था, दुख की घड़ी में साथ रहना चाहिए. हमने पूर्णियां में भी आईजी से बात की.
पप्पू यादव ने कहा कि सत्ता में नहीं हूं, इसलिए मुझे मर जाना चाहिए. सत्ता के साथ आप नहीं हैं तो आप मरिए. श्रद्धांजलि बाद में दे दी जाएगी. नीतीश कुमार तो किसी से मिलते नहीं है, उनको तो बंद कर दिया गया है. सत्ता के लोगों से आप मिलते हैं, जो सत्ता में नहीं हैं उनसे तो आप मिलते भी नहीं है. बिहार की सरकार को इतना तो बेशर्म नहीं होना चाहिए. सुरक्षा को लेकर मेरी अमित शाह से भी बातचीत हुई है. अगर आप सुरक्षा देने में सक्षम नहीं है तो कह दीजिए मैं अपनी सुरक्षा खुद कर लूंगा.
मैंने स्वभाविक रूप से एक ट्वीट किया, कि कानून और संविधान सबसे बड़ा है. उससे बड़ा अगर सरकार किसी को बनाता है तो वो गलत है. मुझे किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है. संविधान और कानून की बात आएगी तो सरकार मुझे मरवाना चाहती है या नहीं ये तो सरकार जाने. इतने वीडियो और नंबर देने के बाद भी अधिकारी नहीं आए तो साफ है कि वे सिर्फ श्रद्धांजलि देने आएंगे.
बता दें कि सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से कॉल आया था. पप्पू यादव को कॉल करने वाले शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से कॉल किया. उसने पप्पू यादव को धमकाया है. वॉट्सऐप पर किए गए कॉल में उसने डीपी में लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगा रखी थी. यह कॉल तीन-चार दिन पहले की गई थी. फोन कॉल वाला शख्स सबक सिखाने की बात कर रहा था. फोन करने वाले ने ये भी कहा कि जो भी मेरे रास्ते में आएगा, जो आज हो रहा है, वही होता जाएगा." इस कॉल के बाद प्पपू यादव डरे हुए हैं, उन्हों अपने और अपने परिवार की चिंता सता रही है.
पप्पू यादव ने किया था ये ट्वीट
दरअसल पप्पू यादव ने कुछ दिन पहले ही बाबा सिद्दीकि की हत्या के बाद ट्वीट कर कहा था कि अगर सरकार इजाजत दे तो इस दो टके के लॉरेंस बिश्नोई नेटवर्क को खत्म कर देंगे. उन्होंने देश में रहने वालों को 'हिजड़ों' की गैंग बताया था और कहा था कि जेल में बंद हो कर वो कांंड पर कांड किए जा रहा है और हम लोग कुछ नहीं कर रहे हैं. इस ट्वीट के बाद हालांकि पप्पू यादव ट्रोल भी हो गए थे. अब उन्होंने भारत सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: सीएम आवास पर NDA की बैठक में नीतीश ने मंत्रियों को दिया टास्क, चुनाव के लिए बताया ये बड़ा प्लान