Pappu Yadav Statement on Lawrence Bishnoi: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव मुंबई जा रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने रविवार (20 अक्टूबर) को एक्स (X) पर पोस्ट कर दी है. कुछ दिनों पहले ही मुंबई में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की गोली मारकर हत्या की गई थी. हालांकि पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में मुंबई जाने का कारण नहीं बताया है लेकिन चेतावनी देते हुए लिखा है, "आ रहा हूं मुंबई... सबको औकात बताएंगे."


सांसद पप्पू यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है, "देखिए मैं किसी ट्रोलर को जवाब नहीं देता हूं, हां उन्हें बेनकाब जरूर करता हूं. बिहार में सौ लोग जहरीली शराब से मारे गए, 50 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, मीडिया खामोश है तो मैं भी उन पर बात न कर अपराधियों पर चर्चा करता? आ रहा हूं मुंबई, सबको औकात बताएंगे!" इस पोस्ट के जरिए इशारों-इशारों में सांसद पप्पू यादव ने बहुत कुछ कह दिया है.


किस बात पर किया जा रहा ट्रोल?


पूर्णिया सांसद ने अपने पोस्ट में जिक्र किया है कि उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. अब बड़ा सवाल है कि मुंबई जाने और ट्रोल करने का क्या कनेक्शन है? दरअसल बीते शनिवार (19 अक्टूबर) को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पप्पू यादव से लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर सवाल किया गया था. उस पर पप्पू यादव जवाब देने की जगह पत्रकार पर ही भड़क गए थे. सवाल सुनकर यह कहा था कि, "मैंने पहले ही कह दिया था आप नहीं पूछेंगे. आप ज्यादा तेज मत बनिए." इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा.






क्या है ट्रोल करने के पीछे वजह?


मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने 13 अक्टूबर को एक पोस्ट किया था और कहा था कि कानून अनुमति दे तो वे 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म कर देंगे. एक तरफ उनका यह बयान और जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली. इसी को लेकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. हालांकि पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जरूर कहा था कि, "हमको जो बोलना था ट्वीट से बोल दिए. जो जवाब देना होगा मुंबई में देंगे. जा रहे हैं 24 तारीख को. आप पप्पू यादव को दुनिया जीने के लिए मत सिखाइए."


यह भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग का 'The End' करने करने वाले थे पप्पू यादव... अब कैमरे पर ये क्या बोल गए?