Pappu Yadav on Election Commission: हरियाणा और कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद अब भारतीय चुनाव आयोग ने (15 अक्टूबर) को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र में एक चरण में और झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे. साथ ही चुनाव आयोग ने 13 नवंबर को बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया है. दो विधानसभा में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सांसद पप्पू ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और उसकी आका बीजेपी का 1826 दिन में सिर्फ एक चुनाव का वादा उल्लू बनाने का खेल है.

  


चुनाव आयोग पर क्या बोले पप्पू यादव?


सांसद पप्पू ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि चुनाव आयोग ने पूरी तरह अपनी संवैधानिक स्वायत्तता गिरवी रख दी. उन्होंने चुनाव आयोग को बीजेपी का पूर्ण रूप से गुलाम बताया. साथ ही कहा कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान हुआ, झारखंड में मतदान 13 नवंबर को है. मतलब मात्र 38 दिन में दूसरे राज्य में वोट होगा. पप्पू यादव ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग और उसकी आका बीजेपी का 1826 दिन में सिर्फ एक चुनाव का वादा उल्लू बनाने का खेल है. 






बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज


चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक, महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. झारखंड चुनाव के नतीजे भी 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. वहीं बिहार की चार विधानसभा सीट पर भी 13 नवंबर को चुनाव होंगे, जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ उसके पड़ोसी राज्य बिहार की इमामगंज, रामगढ़, बेलागंज, तरारी विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं, जिसे लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'झारखंड में हम सरकार में हैं', बोले तेजस्वी यादव- इस बार भी BJP को हराएंगे, जल्द होगा सब कुछ साफ