MP Pappu Yadav On Purnia Airport: पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने के लिए आज शनिवार (24 अगस्त) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक करने पूर्णिया गए और साथ में एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया. केंद्र सरकार ने इसके लिए 432 और 30 स्वीकृति दे दी है. लेकिन इस बैठक में पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को नहीं बुलाया गया. अब पप्पू यादव को इसका दर्द छलकने लगा है. बैठक में नहीं बुलाए जाने को लेकर पप्पू यादव ने पटना के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन कर अपनी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ठीक है मुझे नहीं बुलाया गया, लेकिन हमने 20 दिनों के संसद सत्र में 40 स्पीच देकर पूर्णिया एयरपोर्ट बनाने का नाम लिया तब जाकर पूर्णिया एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार आगे आए.


पूर्णिया एयरपोर्ट पर क्या बोले पप्पू यादव? 


पप्पू यादव ने कहा कि 20 दिनों में पूर्णिया एयरपोर्ट बनाने की बात रखी गई 432 करोड़ मिला, यह हमारी जीत है और पूर्णिया की जनता की जीत है कि नीतीश कुमार ने 20 साल के शासन के बाद आज पूर्णिया एयरपोर्ट बनाने की पहल की है. लोकसभा चुनाव से पहले चर्चा हुई थी कि पप्पू यादव अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिए हैं, लेकिन आज उन्होंने खुलासा किया कि अभी पार्टी का विलय नहीं हुआ है. पप्पू यादव ने कहा कि 3 महीने के बाद निर्णय लेंगे कि कांग्रेस में विलय करेंगे या नहीं करेंगे.


उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ मैं वैचारिक रूप से कांग्रेस के साथ हुआ हूं, लेकिन हमारे एक से डेढ़ लाख कार्यकर्ता है नेता हैं. वह सब कांग्रेस में विलय करेंगे, तब मेरी पार्टी का विलय होगा. हम चुनाव भी निर्दलीय जीते हैं, लेकिन मेरी विचारधारा कांग्रेस के साथ है. उन्होंने कहा कि आज हम लोगों ने अपने पुराने सहयोगियों से साथ बैठक की है. दशहरा के बाद बिहार के दौरे पर पंचायत पंचायत में निकलेंगे, जिसका नाम संकल्प यात्रा होगी. इसमें लोगों से मिलेंगे और राहुल गांधी की आईडियोलॉजी बिहार में अच्छा काम सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है. इसके बारे में भी लोगों को बताया जाएगा.


एनडीए के साथ-साथ आरजेडी पर भी हमला


इस दौरान पप्पू यादव एनडीए के साथ-साथ आरजेडी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड कानून के खिलाफ हम लोग जनता के बीच में जाएंगे बीजेपी हमेशा से हिंदू मुस्लिम और नफरत की राजनीति करती है, उसके खिलाफ हम हर पंचायत में जाएंगे. तेजस्वी यादव का बगैर नाम लिए हुए कहा कि राजनीतिक लोग करते हैं, लेकिन राजनीतिक कैसे किया जाता है यह नहीं जानते. सिर्फ वोट चाहिए किसी के साथ कोई घटना दुर्घटना होती है तो उसके पास जाने का समय नहीं है, ट्विटर पर पोस्ट करके राजनीति नहीं होती है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार जेडीयू की नई कमेटी में उमेश कुशवाहा का प्रदेश अध्यक्ष पद बरकरार, कहा- मिशन 2025 को ध्यान में रख कर बनी टीम