Pappu Yadav News: बिहार के सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सराकर से बड़ा सवाल किया है. उन्होंने कहा है कि क्या बलात्कारियों को तीन महीने के अंदर फांसी देने का कोई कानून है. पप्पू यादव ने कहा, "हम केंद्र सरकार और राज्य सरकार से पूछेंगे कि क्या बलात्कारियों को तीन महीने के अंदर फांसी देने का कोई कानून है? क्या बलात्कारियों को तीन महीने के अंदर फांसी दी जा सकती है? क्या इसके बाद गरीब और दलितों की बेटियों और किसी भी जाति की बेटियों के साथ बलात्कार होना बंद हो जाएगा."


डॉक्टरों की हड़ताल पर क्या बोले पप्पू यादव?


उन्होंने कहा कि कोलकाता में डॉक्टर के रेप का मामला कोर्ट में है. ममता सड़क पर हैं. कुछ लोग पकड़े भी गए हैं. क्या इस मामले में जो भी दोषी होंगे उसे तीन महीने के अंदर सजा मिल जाएगी. सिर्फ राजनीति करने से नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर के जरिए कई बार रेप किए गए,  तो डॉक्टरों ने इतना बड़ा हड़ताल क्यों नहीं किया. आज आम गरीब लोगों की जिंदिगी खतरे में डाल दी गई है, उन्हें इलाज नहीं मिल रहा है. कई लोगों की इलाज के बिना मौत हो गई. 






उन्होंने जिराग पासवान और जीतन राम मांझी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में भी कितनी दलित बेटियों का रेप होता है, उस समय ये लोग क्यों नहीं बोलते हैं. बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट कहने से कुछ नहीं होगा. एक साल में जो भी बलात्कार के मामले हुए हैं उनमें 95 प्रतिशत रेप दलितों और गरीबों के घर में हुए हैं. ये सरकार की रिपोर्ट है. उन्होंने कहा कि ये लोग क्यों चुप हैं, सत्ता पक्ष का इतना डर है. बेटी किसी की भी हो हत्या और बलात्कार जैसी घटना असहनीय है.