Pappu Yadav On Delhi RAUS Coaching Incident: नई दिल्ली के राउ आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश के पानी घुसने और उसमें डूबने स छात्र-छात्राओं की मौत पर मामले पर संसद पप्पू यादव ने भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि मृतकों में एक बच्ची बिहार के औरंगाबाद की निवासी छात्रा तान्या सोनी भी है, जो हमारे बिहार की बेटी था. उसने जान गंवाया है. पप्पू यादव ने कहा कि बिना किसी गाइडलाइन के कोचिंग सेंटर चलाया गया और लापरवाही बरती गई है. हम मांग करते हैं कि इस पर कार्रवाई हो. ऐसे सुरक्षा के मामले संसद में हमेशा उठते रहे हैं. 


पप्पू यादव ने संसद में क्या कहा?


पप्पू यादव ने ये भी कहा कि सरकार की तरफ से कोचिंग के लिए कोई मानक तय नहीं है. इस तरह की लापरवाही बार-बार होती है. कोटा में भी कितने छात्रों की मौत होती है. सवाल भी उठते हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती. संसद में सवाल ये भी उठा कि जब यूपी में बुलडोजर चल सकता है तो ऐसे कोचिंग सेंटरों पर क्यों नहीं. इस मामले पर यूपी के सांसद अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी सांसदों ने भी सवाल खड़े किए.


औरंगाबाद में तान्या के घर पर उदासी


बता दें कि बिहार के औरंगाबाद की तान्या भी आईएएस बनने का सपना लेकर दिल्ली की राउ कोचिंग में पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन उसकी मौत राउ आईएएस स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी में डूबने से हो गई. इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है उसमें तान्या भी शामिल थी. तान्या सोनी औरंगाबाद जिले के नबीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के मस्जिद गली के रहने वाले विजय सोनी की 24 वर्षीय पुत्री थी. उसके पिता विजय सोनी हैदराबाद में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. तान्या का एक भाई और एक छोटी बहन भी है. उसकी मौत की खबर से घर में कोहराम मचा हुआ है.  





ये भी पढ़ेंः Delhi Coaching Incident: बेटी को IAS बनता देखने का सपना नहीं हुआ पूरा, औरंगाबाद की तान्या की दिल्ली के राव कोचिंग में डूबने से हुई मौत