Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में भगवान शंकर के सत्संग समापन के दौरान मची भगदड़ के बाद बिहार के सांसद पप्पू यादव ने पोस्ट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा है- 'दुःखद शर्मनाक! हाथरस में भगदड़ में दो सौ से अधिक लोग मारे गए. प्रधानमंत्री जी मजाक, उपहास और हास्य विनोद के साथ लोकसभा में भाषण कर रहे हैं! पप्पू यादव ने आगे लिखा कि कम से कम गमगीन होने का स्वांग ही कर लीजिए पीएम साहब! अपने राष्ट्राध्यक्ष से शर्मिंदा हूं!


घटना के बाद पीएम मोदी ने दुख जताया


वहीं हाथरस में हुई घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया और यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ से वहां का हालचाल जाना. पीएम ने कहा कि हाथरस में अनेक लोगों की दुखद मृत्यु हुई है. जिन लोगों के इस हादसे में जान गई है उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के जल्द ठीक होने की उन्होंने कामना की है.




पीड़ितों की हर तरह से की जा रही मदद


वहीं घटना के बाद हाथरस प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. पीड़ितों की हर तरह से मदद की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरंत राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिया है.


भगदड़ में अब तक 90 लोगों की मौत


बताया जा रहा है कि हाथरस में एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में अब 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, कई लोग घायल हैं. जिनको एटा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बता दें कि यूपी हाथरस के रतिभानपुर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया, जहां भगवान शंकर के सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मच गई. इसमें कई लोगों की मौत की खबर है.


ये भी पढ़ेंः Patna News: राहुल गांधी जिन्ना की हिंदू विरोधी मानसिकता से प्रेरित हैं', मंगल पांडे ने कहा- 'इसलिए तो...'